Shaakuntalam Box Office Collection Day 5: सामंथा रुथ प्रभु की ‘शाकुंतलम’ 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. हालांकि 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है और फिल्म कमाई करने के लिए काफी संघर्ष कर रही है. ‘शाकुंतलम’ को रिलीज हुई 5 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. लगभग 65 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ‘शाकुंतलम’ की कमाई के आंकड़ों ने मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है. चलिए यहां जानते हैं ‘शाकुंतलम’ ने पांचवें दिन कितनी कमाई की है.


शाकुंतलमकी पांचवें दिन की कमाई कितनी रही?
सामंथा की ‘शाकुंतलम’ एक मायथोलॉजिकल ड्रामा है. इस फिल्म का डायरेक्शन गुनशेखर ने किया है. फिल्म को कई भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज किया गया था हालांकि, इसे ऑडियंस से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला है और ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘शाकुंतलम’ की ओपनिंग भी कुछ खास नहीं रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 2.7 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट जारी है. इस बीच ‘शाकुंतलम’ के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शाकुंतलम’ पांचवें दिन 50 लाख का कारोबार किया है. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई अब 6.85 करोड़ रुपये हो गई है.


शाकुंतलम’ में अल्लू अर्जुन की बेटी ने किया है कैमियो
गुनशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘शाकुंतलम’ एक पौराणिक ड्रामा है. ये फिल्म कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर बेस्ड है. ‘शाकुंतलम’ में सामंथा ने शकुंतला की भूमिका निभाई है जबकि देव मोहन ने पुरु वंश के राजा दुष्यंत की भूमिका निभाई है. सचिन खेडेकर, मोहन बाबू, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला, प्रकाश राज, गौतमी, मधु और जिशु सेनगुप्ता सहायक कलाकार हैं. एक्टर अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा ने भी फिल्म में राजकुमार भरत के रूप में एक स्पेशल कैमियो किया है.


ये भी पढ़ें:-Surekha Sikri Birth Anniversary: एयरफोर्स में थे पिता तो मां थीं टीचर, फिर भी अपने आखिरी वक्त में सुरेखा पैसों की हो गई थीं मोहताज