Birthday Special: फिल्मी दुनिया में नाम बनाना और अपने पांव जमाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं है. आज हम आपको उस पॉपुलर सिंगर के बारे में बता रहे हैं जो बहुत स्ट्रगल झेलने के बाद सिंगिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे. सिंगिंग बैकग्राउंड से ताल्लुक होते हुए भी उनके लिए मंजिल आसान नहीं थी. ये सिंगर अब 52 साल का होने को है.


हम बात कर रहे हैं 2000 के दशक में अपनी आवाज का लोहा मनवाने वाले सिंगर शान मुखर्जी की जो 30 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. मध्य प्रदेश के खांडवा में जन्मे शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी है जिनका ताल्लुक एक बंगाली परिवार से है. एक्टर ने अपनी आवाज के दम पर खूब शोहरत और दौलत कमाई लेकिन एक दौर ऐसा था जब उन्होंने तंगी में दिन गुजारे और घर चलाने के लिए छोटे-मोटे काम भी किए.




छोटे-से किराए के कमरे में गुजारे दिन
शान का ताल्लुक एक म्युजिकल बैकग्राउंड से रहा. उनके पिता मानस मुखर्जी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे जिसकी वजह से शान को गाने के लिए पहला मौका मिलना आसान रहा. इस बात का खुलासा खुद शान ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में किया था. शान के पिता ने बहुत कम्र उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था और इसके बाद सिंगर के स्ट्रगल के दिन शुरू हो गए. शान ने इंटरव्यू में बताया था कि पिता के निधन के बाद उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ एक छोटे-से किराए के कमरे में दिन गुजारे.



सेल्स बॉय रहे, केबल पॉइंट बेचे 
शान ने अपना घर चलाने के लिए कई छोटे-मोटे काम भी किए. पिंकविला के साथ एक पुराने इंटरव्यू में शान ने बताया था कि उन्होंने सेल्समैन का काम भी किया था. उन्होंने कहा था- मैंने एक बुटीक में काम किया. दरअसल, मेरा एक दोस्त जो यहां आया है, हम दोनों उस जगह पर सेल्स बॉय हुआ करते थे. मैंने ट्यूशन पढ़ाया है, मैंने केबल पॉइंट बेचे हैं, मैंने कंप्यूटर पर किताबें लिखने का काम भी किया है जिसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है.




इतनी है शान की नेटवर्थ
कभी चंद पैसों के लिए छोटे-मोटे काम करने वाले शान आज करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. उनके पास ना नाम की कमी है और ना ही पैसे की दिक्कत है. शान ने 1999 की फिल्म 'प्यार में कभी कभी' के गाने 'मुसु मुसु हासी देउ' से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया और फिर एक से बढ़कर गानों को अपनी आवाज दी. आज सिंगर के पास अपना करोड़ों का आलीशान बंगला है और वे कई लग्जीरियस गाड़ियों के मालिक हैं. रिपब्लिक की रिपोर्ट की मानें तो शान की नेटवर्थ कुल 157 करोड़ रुपए है.


ये भी पढ़ें: 'देवरा', 'कंगुवा' से लेकर 'वेट्टैयन' तक, साउथ की इन शानदार फिल्मों के हैं यूनिक नाम, मतलब जानते हैं आप?