नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता शाबाना आजमी को 'ग्लोबल लीडरशिप एंबेस्डर फॉर वुमेन इन पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट (डब्ल्यूपीएसपी)' बनाया गया है जो हिलेरी क्लिंटन द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुनियाभर की अगली पीढ़ी की महिलाओं को सशक्त करना है. डब्ल्यूपीएसपी की वेबसाइट के अनुसार, यह दुनियाभर की सरकारी और निजी संगठनों में महिलाओं के प्रभाव को बढ़ाने की एक नई पहल है, जिसे हिलेरी ने अमेरिकी विदेश विभाग, सेवन सिस्टर कॉलेज ऑफ बर्नाड कॉलेज, ब्रिन मॉवर कॉलेज, माउंट होयोक कॉलेज, स्मिथ कॉलेज और वेलेस्ली कॉलेज के साथ साझेदारी में शुरू किया है.


शबाना ने ट्वीट किया, "मैं ग्लोबल लीडरशिप एंबेसडर फॉर वुमेन इन पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट विल्सन सेंटर, अमेरिका, के रूप में मनोनीत होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं." शबाना जो हमेशा महिला अधिकारों की बात किया करती हैं. वह अपनी मिजवान वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से समाज में महिलाओं की स्थिति को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही हैं. इस मौके पर शबाना को टिस्का चोपड़ा और दिव्य दत्ता जैसे कई कलाकारों ने बधाई भी दी.





आपको बता दें कि इससे पहले शबाना उन दिनों चर्चाओं में आ गई थीं जब कठुआ गैंगरेप को लेकर उन्होंने कहा था कि सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के प्रभावी बनने के लिए हमारी बेटियों का जिंदा रहना जरूरी है. जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप करने के बाद उसकी नृशंस हत्या करने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शबाना ने कहा था, "हमारा देश एक ही समय में कई सदियों में रह रहा है. हम 18वीं, 19वीं, 20वीं और 21वीं सदी में एक ही समय में रह रहे हैं और इसका अनुभव हम देश में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार में कर रहे हैं."