Shabana Azmi Birthday: शबाना आजमी के ये दो 'किस', जिनपर आज भी होता है बवाल
Shabana Azmi Birthday Special: शबाना आजमी 18 सितंबर यानी आज अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हैदराबाद में जन्मी शबाना कैफी आजमी की बेटी हैं. हिंदी फिल्म में कई शानदार फिल्में कर चुकी हैं.
![Shabana Azmi Birthday: शबाना आजमी के ये दो 'किस', जिनपर आज भी होता है बवाल shabana azmi birthday special 2 kissing scene fire and rocky and rani ki prem kahani Shabana Azmi Birthday: शबाना आजमी के ये दो 'किस', जिनपर आज भी होता है बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/4c870f200cbd6d7ee3b48e2916aee9de1726630195425587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shabana Azmi Birthday Special: बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 74 साल की हो चुकी शबाना आजमी इस बार अपना बर्थडे न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट कर रही हैं. कई हिट फिल्में और अपनी अलग एक्टिंग के कारण जाने जाने वाली शबाना आजमी को आज से करीब 28 साल पहले बड़े विवाद का सामना करना पड़ा था.
फायर नाम की फिल्म में उन्होंने फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस नंदिता दास को किस किया था जिसपर जमकर हंगामा हुआ था. उस वक्त फिल्म को बैन करने तक की मांग हुई थी. दूसरी बार जब उन्होंने अपने को-एक्टर धर्मेंद्र को हाल में ही आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में किस किया था. इस एज में किसिंग सीन को लेकर दूसरी बार शबाना आजमी चर्चा में आई थीं. अपनी सफाई में शबाना आजमी ने कहा था कि मैंने फायर में नंदिता को किस किया था, मुझे तो उम्मीद है कि लोगों को ये देखने में ज्यादा आसानी हुई होगी.
पहले किस और फायर को लेकर क्यों हुआ था बवाल
दीपा मेहता ने 1996 में फिल्म फायर बनाई थी. इस फिल्म में सेम सेक्स रिलेशनशिप दिखाया गया था. फिल्म में शबाना आजमी ने राधा को रोल प्ले किया था जिसे सीता यानी नंदिता दास से लगाव था. फिल्म में दोनों को किस करते हुए और रोमांस करते हुए दिखाया गया था. इसे देश के पहली लेस्बियन फिल्म कहा जा सकता है जिसे दीपा मेहता ने बनाई थी.
मुंबई में फिल्म के खिलाफ शिवसेना जैसी पार्टियों ने खूब हंगामा किया था और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ही कई सिनेमाघरों में तोड़फोड़ हुई थी जिसके बाद फिल्म को बैन तक कर दिया गया था. बाद में फिल्म पर कई सारे कट लगे थे और कैरेक्टर्स के नाम भी बदले गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)