शबाना आजमी जन्मदिन: सिनेमाई पर्दे पर चमकने के लिए अभिनेत्रियों के लिए पहली शर्त खूबसूरती होती है, लेकिन कुछ अभिनेत्रियों ने इसके साथ ही अपनी एक्टिंग को एक अलग पायदान पर पहुंचाया है. शबाना उन कुछ अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्म जगत में अपना खास मुकाम बनाया. आज शबाना आज़मी अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं उनके करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें-
मशहूर शायर कैफी आज़मी की बेटी हैं शबाना
18 सितंबर, 1950 को उर्दू के प्रख्यात शायर व गीतकार कैफी आजमी और थिएटर अभिनेत्री शौकत आजमी के घर जन्मीं शबाना ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बदौलत समांतर सिनेमा में अपना वर्चस्व कायम किया. बॉलीवुड की फिल्मों के मायाजाल और सपनीली दुनिया से परे समांतर सिनेमा की फिल्मों में भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से दर्शाती फिल्में 'अर्थ', 'खंडहर', 'शतरंज के खिलाड़ी', 'मंडी' जैसी कई फिल्मों में शबाना ने अपने दमदार अभिनय के बलबूते अपने हर किरदार को इस कदर जीवंत कर दिया कि दर्शक उससे खुद को जोड़कर देख पाए.
लव स्टोरी भी है बहुत खास
शबाना आज़मी की पहली मुलाकात जावेद अख्तर से उनके घर पर ही हुई थी. कैफ़ी आज़मी से मिलने के लिए जावेद अख़्तर अक्सर उनके घर आते रहते थे. इसी दौरान दोनों की नज़रें लड़ीं और प्यार हुआ. दोनों ने शादी का मन भी बना लिया लेकिन जावेद अख्तर पहले से ही शादीशुदा थे. शबाना के पैरेंट्स को ये अच्छा नहीं लेकिन वो किसी भी हाल में जावेद को अपना बनाना चाहती थीं. जावेद और शबाना एक दूसरे के प्यार में इस कदर पड़ चुके थे कि शबाना घर में बगावत पर भी उतर आईं थीं.
इधर जावेद अख्तर की उनकी पत्नी हनी ईरानी से भी खटपट चलने लगी. इन दोनों की शादी 1972 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी को जब लगा कि जावेद अख्तर उनसे बिल्कुल भी प्यार नहीं करते तो उन्होंने उन्हें शबाना के पास जाने को कह दिया. उस वक्त तक फऱहान अख्तर और ज़ोया अख्तर का जन्म हो चुका था.
इसके बाद 1984 में जावेद अख्तर और हनी का तलाक हुआ. इसके बाद शबाना के पैरेंट्स इस शादी के लिए राजी हो गए और दोनों ने शादी रचा ली. शबाना और जावेद के बच्चे नहीं हैं. फऱहान और ज़ोया के साथ शबाना की बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं. अक्सर ये साथ-साथ भी नज़र आते हैं.
दमदार एक्टिंग से लोहा मनवाया
शबाना ने केवल समांतर सिनेमा में ही अपना लोहा नहीं मनवाया, बल्कि 'अमर अकबर एंथोनी', 'हनीमून ट्रेवल्स', 'संसार' जैसी व्यावसायिक फिल्मों में भी काम कर अपने हुनर की पूरी छाप छोड़ी. अपने फिल्म करियर में शबाना ने श्याम बेनेगल से लेकर सत्यजित रे, मृणाल सेन, अपर्णा सेन जैसे भारत के अधिकांश प्रतिष्ठित निर्देशकों के साथ काम किया.
फिल्म 'अंकुर' से किया डेब्यू
मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री लेने के बाद शबाना के फिल्मों में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. जया भादुड़ी अभिनीत फिल्म 'सुमन' से शबाना इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने फिल्मों में आने का मन बना लिया और अपनी इसी मंशा को पूरा करने के लिए तुरंत ही भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में दाखिला ले लिया. अपनी पहली ही फिल्म 'अंकुर' में शबाना ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया.
जीत चुकी हैं कई बड़े पुरस्कार
अब तक 120 हिंदी और बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकीं शबाना की उपलब्धियों की फेहरिस्त में पुरस्कारों की लंबी कतार अभिनेत्री के रूप में उनकी विशिष्टता की गवाही देते हैं. 'अंकुर', 'अर्थ', 'पार', 'गॉडमदर' और 'खंडहर' के लिए शबाना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. 'स्वामी', 'अर्थ' और 'भावना' के लिए शबाना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया.
सामाजिक कामों में है बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी
पिता कैफी आजमी की लिखी पंक्तियों 'कोई तो सूद चुकाए, कोई तो जिम्मा ले/ उस इंकलाब का जो आज तक उधार है..' शबाना के दिल के तारों को इस कदर छूती हैं कि जो उन्हें समाज के प्रति जिम्मदारी निभाने में अपना योगदान देने के लिए हर पल प्रेरित करती हैं. इसी जज्बे से प्रेरित शबाना ने समाज के विभिन्न पहलुओं की जटिलताओं को पर्दे पर तो बखूबी दिखाया ही, साथ ही समाज के लिए कुछ करने के जज्बे से समाज सेवा से भी जुड़ीं.
महिला अधिकारों से लेकर झुग्गी बस्तियों में रहने वालों, अपनी जड़ों से अलग हो चुके शरणार्थी कश्मीरी पंडितों के अधिकारों या एड्स जैसे संवेदनशील मुद्दों जैसे कई मंचों पर शबाना ने अपना योगदान दिया.
'पद्मभूषण' अवॉर्ड से सम्मानित
शबाना आजमी को वर्ष 2012 में 'पद्मभूषण' से नवाजा गया. उन्हें गांधी इंटरनेशनल फाउंडेशन, लंदन द्वारा गांधी शांति पुरस्कार, शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'फायर' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सिल्वर हुगो अवॉर्ड' जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
बचपन से ही प्रगतिशील विचारधारा की शबाना ने समाज के बनाए नियम-कायदों को अपनाने की जगह, हमेशा अपने दिल की सुनी. बात चाहे बोल्ड विषय पर बनी दीपा मेहता की 'फायर' जैसी फिल्म में अभिनय की हो या अपने निजी जीवन में पहले से ही शादीशुदा जावेद अख्तर से दूसरी शादी की हो, अपने अंतर्मन की आवाज पर अडिग शबाना ने अपनी मर्जी से फैसले लेकर साबित कर दिया कि केवल विचारधारा ही नहीं, उसके अनुसरण में भी वह प्रगतिशील हैं. (एजेंसी इनपुट)