विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब
Shabana Azmi: ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर हो रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फिल्म का सपोर्ट किया है. उन्होंने फिल्म के समर्थन में ट्वीट किया है और ट्रोल करने वालों की क्लास भी लगाई है.
![विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब Shabana Azmi came out in support of The Kerala Story gave a befitting reply to those demanding ban विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/cf5960b01a76229ab1857415416a5a281683530395838209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shabana Azmi On The Kerala Story: तमाम विवादों के बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. वहीं कुछ अब भी इसका विरोध कर रहे हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस शबाना आजमी 'द केरल स्टोरी' के सपोर्ट में उतरी हैं. शबाना ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि जो लोग फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने कि पिछले साल लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे.
‘द केरला स्टोरी’के सपोर्ट में उतरीं शबाना आजमी
वेटरन एक्ट्रेस शबाना ने ‘द केरला स्टोरी’ का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "जो लोग द केरला स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे. एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है."
Those who speak of banning #The Kerala Story are as wrong as those who wanted to ban Aamir Khan’s #Laal Singh Chaadha. Once a film has been passed by the Central Board of Film Certification nobody has the right to become an extra constitutional authority .
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 8, 2023
‘द केरला स्टोरी’ पर क्यों हुआ विवाद
बता दे कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये विवादों में आ गई थी. दरअसल ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में वे आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं. इसी के बाद फिल्म चर्चा का विषय बन गई और काफी बवाल खड़ा हो गया.
लोगों के एक वर्ग ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में संख्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था. विवाद बढ़ता देख बाद में मेकर्स ने यह आंकड़ा वापस ले लिया और इसे बदलकर तीन महिलाओं की कहानी कर दिया गया.
‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट ट्रेंड का करना पड़ा था सामना
वहीं पिछले साल 11 अगस्त को ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के एक वर्ग ने फिल्म के लिए 'बॉलीवुड का बहिष्कार' ट्रेंड शुरू कर दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म किया था और अपने शुरुआती वीकेंड में ये 50 करोड़ रुपये भी पार नहीं कर सकी थी. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर भी थीं. हालांकि अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें:-Amitabh Bachchan की इस हरकत से टूट गया था Mehmood का भरोसा, कभी गॉडफादर बन आगे बढ़ाया था बिग बी का करियर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)