मुंबई: दिग्गज फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की वजह से होली पार्टी रद्द कर दी है. शबाना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "श्रीदेवी के निधन की वजह से जानकी कुरीर में हमारी दो मार्च को होने वाली होली पार्टी रद्द कर दी गई है."


 


श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी पारिवारिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई गई थीं.


अभिनेत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को होने की संभावना है, हालांकि इस बारे में परिवार के सदस्यों ने कोई बयान नहीं दिया है.बता दें कि अभी तक फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने दुबई पुलिस को श्रीदेवी का ब्लड सैंपल नहीं दिया है. इसी वजह से अभी तक उनका पार्थीव शरीर भारत नहीं आ पाया है.


वहीं उनके चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि दुबई में भी उनकी आखिरी झलक पाने के लिए बेताब हैं. उनके चाहनेवालों की दीवानगी का आलम ये है कि काफी तादाद में लोग दुबई पुलिस की फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के सामने जुटे हुए हैं.