Mahesh Bhatt Specail Message To Shabana Azmi: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें शबाना आजमी का नाम जरूर शामिल होगा. 80 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी के दम पर शबाना ने हर किसी का दिल जीता है. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी को लेकर बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. जिसे सुनकर शबाना आजमी की आंखे नम हो गई हैं.
महेश भट्ट ने शबाना आजमी के लिए कही बड़ी बात
हाल ही में शबाना आजमी ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्म डायेरक्टर महेश भट्ट का एक ऑडियो प्ले किया, जिसमें शबाना आजमी के लिए स्पेशल मैसेज मौजूद रहा. खबर के अनुसार महेश भट्ट ने साल 1982 में अपने डायरेक्शन में बनी शबाना आजमी की फिल्म 'अर्थ' का जिक्र किया. फिल्ममेकर ने बताया है कि 'शबाना आजमी के बिना उनकी फिल्म अर्थ संभव नहीं थी. उस फिल्म का कामयाबी की श्रेय शबाना को जाता है. इस फिल्म के लिए शबाना ने मेरे से एक भी पैसा नहीं लिया और कहा कि मैं फिल्म बनाऊं और वह हर चीज के लिए तैयार है.
इतना ही नहीं सेट पर शबाना फिल्म की अन्य स्टार कास्ट जैसे स्मिता पाटिल के लिए भी कपड़े लेकर आती थीं और खुद को अपने आप ही रेडी किया करती थीं. मैं बस इतना ही कहंगा की शबाना एक बड़े दिल वाली शख्स हैं.'
शबाना की आखें हुईं नम
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की ओर से खुद के लिए ये खास बातें सुनकर शबाना आजमी (Shabana Azmi) की आखें नम हो जाती हैं. बता दें कि अर्थ (Arth) शबाना आजमी के फिल्मी करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी थी. इस फिल्म में शबाना के अलावा दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और बॉलीवुड एक्टर कुलभूषण खरबंदा लीड रोल में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Pathaan OTT Release: जानिए घर बैठे OTT पर कब और कहां देख पाएंगे Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म पठान