Shabana Azmi Film Shoot: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी एक्टिंग से तो फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. राजेश खन्ना ने फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी चैलेंजस फेस किए. एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इसे लकेर खुलासा किया है.
बता दें कि शबाना आजमी और राजेश खन्ना ने 1983 में फिल्म अवतार में काम किया था.
शबाना ने शूटिंग में फेस किए चैलेंजेस के बारे में बताया
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में शबाना ने सॉन्ग चलो बुलावा आया है की शूटिंग के दौरान क्या क्या चैलेंजेस फेस किए उसे लेकर बात की. ये फिल्म अवतार का गाना है. ये फिल्म फैंस के दिलों में खास जगह रखती है. शबाना ने बताया कि वो जगह पूरी तरह से डेवलप नहीं थी. फिल्म की कास्ट, जिसमें राजेश खन्ना भी शामिल थे सभी ने बिना किसी शिकायत के मुश्किल कंडीशन में शूट किया.
एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए स्टार्स को ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक पैदल जाना पड़ता था. उस समय हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं. इसके अलावा क्योंकि ये जम्मू और कश्मीर में स्थित था, इसलिए ठंड के मौसम ने और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर दी थीं.
पैदल चलकर करनी पड़ती थी शूटिंग
एक्ट्रेस ने कहा- अवतार के गाने चलो बुलावा आया है की शूटिंग बहुत मुश्किल थी. उन दिनों में हैलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं भी नहीं थीं. इसीलिए हमें पैदल चलकर मंदिर तक जाना पड़ता था. वहां रास्ते में कोई टॉयलेट भी नहीं थे. ये बहुत ही मुश्किल सिचुएशन थी.
शबाना ने कहा- उस सिचुएशन में राजेश खन्ना ये नहीं कह सकते थे कि वो सुपरस्टार हैं. हम सभी ने इसी भावना से किया.
शबाना ने बताया कि राजेश खन्ना ने ठंडे मौसम में लंबी लाइन में लगकर शूटिंग की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी टीम धर्मशाला में फर्श पर सोती थी, यहां तक कि कंबल की 12 लेयर भी उन्हें ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं थी. फिर उन्होंने अपना काम किया.
ये भी पढ़ें- Dua Lipa Concert: दुआ लीपा के कंसर्ट में पहुंचीं राधिका अंबानी, बेटी संग नजर आईं नम्रता शिरोडकर, देखें वीडियोज