मुंबई: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल जानी-मानी अभिनेत्री शबामा आजमी की हालत में अब पहले से सुधार देखा जा रहा है. आजमी परिवार के एक करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को फोन पर यह जानकारी दी.


18 जनवरी को खंडाला में अपने बंगले की ओर जात वक्त कार दुर्घटना में घायल हुईं शबाना को अभी भी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है. दुर्घटना के बाद शबाना आजमी को फौरन रायगढ़ जिले स्थित पनवेल के एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था और तमाम तरह के टेस्ट के बाद उन्हें कुछ ही घंटों के भीतर वहां से शिफ्ट कर अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी भर्ती कराया गया था.


सूत्र के मुताबिक, एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और तमाम तरह की जांच में उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं लगने की बातें सामने आईं थीं. हादसे में शबाना आजमी को चेहरे और सिर पर गहरी चोटें आईं हैं, लेकिन उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है.


शबाना आजमी के ड्राइवर पर दर्ज हुआ केस, रैश ड्राइविंग का आरोप


इस बीच, शबाना आजमी का हालचाल पूछने अस्पताल गये जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि शबाना आजमी‌ को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि शबाना आजमी उन्हें अस्पताल में मिलने आ रहे लोगों से बातचीत भी कर पा रहीं हैं.


उल्लेखनीय है कि शनिवार के दिन ही अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक संतोष शेट्टी ने भी एक बयान जारी कर शबाना आजमी के स्थिर और अंडर ऑब्जर्वेशन होने की बात कही थी.


शबाना आज़मी की सेहत पर जावेद अख्तर ने कहा- वो ICU में हैं, लेकिन रिपोर्ट्स ठीक हैं


हादसे के वक्त शबाना आजमी के पति और जाने-माने लेखक/शायर जावेद अख्तर एक अन्य कार में सवार थे और अस्पताल ले जाते वक्त वो उनके साथ देखे गये थे.


'50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान की जाएगी, अगर जरूरत पड़ी तो देश से बाहर कर दिया जाएगा'- Dilip Ghosh