नई दिल्ली: शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुईं शबाना आज़मी का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है. शबाना आज़मी के पति और दिग्गज लेखक जावेद अख्तर ने उनकी सेहत की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि शबाना अब ठीक हैं. उन्होंने बताया कि शबाना आज़मी के कई टेस्ट हुए हैं और रिपोर्ट सही है.


बॉलीवुड हंगाना से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, "फिक्र की कोई बात नहीं. वो आईसीयू में हैं, लेकिन सभी रिपोर्ट्स सही हैं. इससे लग रहा है कि कोई गंभीर चोट नहीं आई है." रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शबाना आज़मी को पूरी तरह से ठीक होने में करीब एक महीने का वक्त लग सकता है.


इससे पहले कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के एक्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ डॉ संतोश शेट्टी ने शनिवार शाम जारी एक स्टेटमेंट में कहा था कि शबाना खतरे में नहीं हैं. उन्होंने कहा, "उनकी हालत स्थिर हैं और वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं."


मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट की गईं शबाना आज़मी, नामी हस्तियां हालत जानने पहुंचीं


ड्राइवर के खिलाफ हुआ केस
इस मामले में शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. शबाना आजमी के 38 वर्षीय कार ड्राइवर कमलेश कामत के खिलाफ जरूरत से अधिक रफ्तार और रैश ड्राइविंग के मामले में खालापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा मोटर वेहिकल्स एक्ट की धारा 184 के तहत भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


घायल होने के बाद अभिनेत्री को पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. रिपोर्ट्स है कि जावेद अख्तर दूसरी कार में थे, जिस वजह से वो बाल बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई.

जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी सड़क हादसे में घायल, अस्पताल में हैं भर्ती


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिेए शबाना आज़मी के जल्द ठीक होने की कामना की है. इसके साथ ही अनिल अंबानी, अनिल कपूर, और तब्बू समेत नामी हस्तियां शबाना आजमी का हाल जानने के लिए पहुंच चुके हैं. अभी भी सितारों का अस्पताल आना जारी है.


 Shabana Azmi का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे तमाम सितारे, फिलहाल हालत स्थिर