18 जनवरी की शाम को मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल जानी-मानी अभिनेत्री शबामा आजमी को आज सुबह मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वो अपने जुहू स्थित घर पर लौट आईं हैं.
परिवार के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि शबाना आजमी चोटों से पूरी तरह से उबर चुकीं हैं, लेकिन डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उन्ह तीन हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी है.
उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को खंडाला में अपने बंगले की ओर जाते वक्त कार दुर्घटना में घायल हुईं शबाना आजमी को दुर्घटना के बाद फौरन रायगड जिले स्थित पनवेल के एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था. तमाम तरह के टेस्ट के बाद उन्हें कुछ ही घंटों के भीतर वहां से शिफ्ट कर अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी भर्ती कराया गया था.
हादसे वाले दिन की तस्वीर.
एमआराई, सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड और तमाम तरह की जांच में उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं लगने की बातें सामने आईं थीं, मगर हादसे में शबाना आजमी को चेहरे और सिर पर चोटें आईं थीं. हादसे के वक्त जाने-माने लेखक व गीतकार और शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर एक अन्य कार में सवार थे और अस्पताल ले जाते वक्त वो एम्बुलेंस में उनके साथ देखे गये थे.
गौरतलब है कि खालापुर टोल के पास मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस वे पर शबाना आजमी की कार उस वक्त हादसे का शिकार हो गई थी, जब उनका ड्राइवर ओवरटेक करने के चक्कर तेजरफ्त अंदाज में कार को लेन नंबर 1 की बजाय लेन नंबर 3 पर ले गया और आगे जा रहे ट्रक से अपनी कार भिड़ा दी थी.