नई दिल्लीः मौजूदा समय कोरोना वायरस ने विश्व के काफी बड़े देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. विश्वभर में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए देशवासियों को संबोधित किया था.


प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. उनका कहना था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोग घरों में रहें. बॉलीवुड की दिग्‍गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रधानमंत्री के इन प्रयासों की तारीफ की है.


दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, एयरलाइंस कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, रेलवे-बस कर्मचारी, ऐसे कई लोग अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. इनका आभार व्यक्त करने के लिए रविवार को शाम 5 बजे घर के दरवाजे, बाल्कनी या खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाने की बात कही थी.


इस पर ट्विटर यूजर राहुल शर्मा ने रविवार को पांच बजे सायरन बजाने वाली बात पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया था. इस पर शबाना आजमी ने उनके ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा 'यह कोई मजाक वाली बात नहीं है. यह सभी भारतीयों को साथ लाने का मास्‍टरस्‍ट्रोक कदम है.





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर देश को संबोधित करते हुए कहा थे कि प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है. उनका कहना था कि 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा.


22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए. ये जनता कर्फ्यू एक प्रकार से हमारे लिए, भारत के लिए एक कसौटी की तरह होगा.





बता दें कि शबाना आजमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी की वह 15 मार्च को बुडापेस्‍ट से लौटी हैं. इसके साथ ही वह खुद को आइसोलेशन में रख रही हूं. शबाना आजमी की ही तरह ही कई बॉलीवुड हस्तियों ने खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. इसके साथ ही कई हस्तियां लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही हैं.


यहां पढ़ें

इंटरनेट पर धूम मचा रहा है खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना, मिले हैं इतने मिलियन व्यूज़

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मानसी नाइक मचा रही हैं सोशल मीडिया पर धमाल