शबाना आजमी ने अभिव्यक्ति की आज़ादी के पक्ष में उठायी आवाज, ममता बनर्जी ने किया समर्थन
शबाना आजमी ने कहा है कि कला को सामाजिक बदलाव के औजार के रूप में इस्तेमाल तभी होगा जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा होगी.
कोलकाता: जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने शुक्रवार को कहा कि कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की किसी भी कोशिश का ‘जबर्दस्त विरोध’ करना होगा. उनके इस कथन को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ मिला.
यहां 25 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के समापन दिन अपने संबोधन में आजमी ने कहा कि बहुलतावाद और मिलीजुली संस्कृति एक ऐसी चीज है जिस पर भारत को सदैव नाज रहा है और संविधान उसकी गारंटी देता है. कई दशक के अपने करियर के दौरान कई प्रशंसनीय फिल्मों में अभिनय कर चुकीं आजमी ने कहा, ‘‘ कला को सामाजिक बदलाव के औजार के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मैं मानती हूं कि सिनेमा में यह योग्यता है और यह (सामाजिक बदलाव) तभी संभव है जब कलाकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा दी जाए.’’
फिल्म ‘अर्थ’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘कला का उद्देश्य उस किसी भी विषय पर रूचि जगाना और चर्चा शुरू करना है जिसे समाज वर्जना मानता है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की किसी भी कोशिश का जर्बदस्त विरोध किया जाएगा.’’
बाद में बनर्जी ने अपने समापन भाषण में कहा, ‘‘ आज के समय में इसकी बहुत जरूरत है. लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नहीं छीना जा सकता है. हमारा संविधान लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है और इसे कभी नहीं छीना जा सकता.’’
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण पर बैठक में भाग लेने की जगह इंदौर में जलेबी खाते दिखे गौतम गंभीर, AAP ने साधा निशाना UNESCO: ग्लोबल मंच पर फिर बेनकाब हुआ पाक, भारत ने कहा- पाकिस्तान के डीएनए में है आतंकवाद लगातार हो रहा है लता मंगेशकर की स्थिति में सुधार, 6 डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में महाराष्ट्र: न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार, शिवसेना कट्टर हिंदुत्व और NCP-कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण छोड़ेंगी IGI एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरे और iPhone के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी