Shabana Azmi On Shatrughan Sinha: शबाना आजम बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक हैं. आज भी शबाना आजमी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. उन्होंने राजेश खन्ना से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. शबाना आजमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कौन एक्टर्स सेट पर हमेशा लेट आते थे और कौन टाइम के पंचुअल थे.
शबाना आजमी ने रेडियो नशा से खास बातचीत में शबाना आजमी ने एक किस्सा याद किया. उन्होंने बताया हम एक साथ 12 फिल्मों में काम करते थे और मैं संजीव कुमार के साथ नमकीन में काम कर रही थी. फिल्म की शूटिंग फिल्मसिटी में हो रही थी और शिफ्ट सुबह 7 बजे शुरू हो जाती थी लेकिन संजीव कुमार कभी 11:30 बजे से पहले नहीं आए. मैं अपनी मां से रिक्वेस्ट करती थी कि मां प्लीज मुझे जल्दी मत उठाया करो, हीरो कभी टाइम पर नहीं आते हैं. हालांकि उनकी मां कभी इस इनडिसिप्लेन को बढ़ावा नहीं देती थीं.
शत्रुघ्न सिन्हा भी थे लेट लतीफ
शबाना आजमी ने आगे कहा- 'मेरी मां खुद एक एक्ट्रेस थीं और थिएटर बैकग्राउंड से आती थी. वो मुझे सलाह देती थीं बेटा, इसका तुमसे कोई लेना-देना नहीं है. तुमने अपने प्रोड्यूसर से 7 बजे आने का वादा किया है तो तुम्हे वो फॉलो करना चाहिए. चाहे शूट स्टार्ट न हो.' शबाना आजमी ने फिर शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात की. उन्होंने कहा- नमकीन की शूटिंग के बाद वो फिल्मीस्टान जाती थीं क्योंकि वहां वो 2-10 की शिफ्ट में शूट करती थीं लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा शाम 7 बजे आते थे. संजीव कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना में राजेश खन्ना टाइम के मामले में बेहतर थे.
शबाना ने कहा- मुझे लगता है अब बॉलीवुड में कई बदलाव आ गए हैं. मगर उस समय में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन दो लोग थे जो समय के पाबंद थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थीं. फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का एक किसिंग सीन भी था.
ये भी पढ़ें: 'पंचायत' एक्टर आसिफ खान रियल लाइफ में भी बने 'दामाद जी', गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, माथा चूमकर पत्नी पर लुटाया प्यार