जब Javed Akhtar ने Shabana Azmi के लिए खरीद ली थी फूलों की पूरी दुकान, जानिए क्या थी वजह?
Shabana Azmi-Javed Akhtar: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने पति और बॉलीवुड फिल्म लेखक जावेद अख्तर को लेकर एक रोचक किस्सा सुनाया है.
Shabana Azmi On Javed Akhtar: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें शबाना आजमी (Shabana Azmi) का नाम जरूर शामिल होगा. 80 के दशक में शबाना आजमी ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत शबाना आजमी ने अपनी खास पहचान बनाई. इसी दौरान शबाना ने हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ शादी भी रचाई. इस बीच शबाना आजमी ने अपने पति जावेद अख्तर को लेकर एक रोचक किस्सा सुनाया है. जब जावेद ने शबाना के लिए एक फूलों की पूरी दुकान खरीद ली.
शबाना आजमी ने जावेद को लेकर बताया रोचक किस्सा
शबाना आजमी अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं अपने बयानों को लेकर आए दिन शबाना का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में शबाना आजमी ने कर्ली टेल्स को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें शबाना आजमी ने अपने हसबैंड जावेद अख्तर को लेकर बड़ी बात कही है. शबाना ने बताया है कि- 'एक बार मैं और जावेद कार से कहीं जा रहे थे. उस दौरान जावेद के पास उनकी पुरानी फिएट कार हुआ करती थी. इस दौरान मेरी नजर एक फूलों की दुकान पर पड़ी, जिसमें एक से बढ़कर एक फूल मौजूद थे. उन फूलों ने मेरा दिल जीत लिया और मैं एक्साइमेंट जोर से उन फूलों की तारीफ करने लगीं.
हालांकि हमारी कार तोड़ी आगे निकल गई. फिर इसके बाद जावेद मुझे उस फूलों की दुकान पर वापस लाए. लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि उन्होंने मेरे लिए वो पूरी फूलों की दुकान खरीद ली. क्योंकि उनका मानना था कि जो मुझे पसंद है, वो तुम्हारे लिए रहेगा.' इस तरह से शबाना ने जावेद अख्तर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.
अनोखी है जावेद और शबाना की प्रेम कहानी
अपने करियर के पीक लेवल पर साल 1984 में शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने जावेद अख्तर से शादी की. उस वक्त जावेद पहली पत्नी हनी ईरानी की साथ शादी के संबंध में बने हुए थे. हालांकि शबाना के प्रेम में पड़े जावेद ने उस वक्त कुछ भी नहीं सोचा और न देखा. हालांकि शबाना से शादी के एक साल बाद जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था.