बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी अपने बेबाक अंदाज और विचारों के लिए जानी जाती हैं. वह देश के हर छोटे-बड़े जरूरी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. वह सोशल मीडिया पर के जरिए अपनी विचार और राय रखती हैं. उनकी राय को कई लोग पसंद करते हैं और कुछ लोग उन्हें नामपसंद करते हैं. जिसके चलते वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है.


दरअसल, शबाना आजमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में बेसहारा और गरीब लोग बड़े-बड़े पाइपों में बैठे, लेटे और सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने दुख जताया कि मानसून आ चुका है और उनके लिए यह जगह आश्रय बन हुआ है. उन्होंने लिखा,'मानसून आ चुका है.' इसके साथ ही उन्होंने परेशान होने वाला इमोजी पर एड किया है.


यहां देखिए शबाना आजमी का ट्वीट-





शबाना आजमी के इस तस्वीर के शेयर करने के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें टारगेट किया है. कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि यह तस्वीर पुरानी है और बांग्लादेश की है. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को इन लोगों को अपने घर में आश्रय देने की बात कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वह फर्जी खबरें फैला रही हैं.


इतना ही नहीं एक यूजर्स ने एक खबर का स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए बताया कि यह तस्वीर बांग्लादेश के भिखारियों की है. वहीं, एक यूजर ने शबाना आजमी से तस्वीर वाली जगह के बारे में पूछा. एक यूजर ने उन्हें पाकिस्तानी तक कह दिया. अलका सिंह नाम की यूजर ने लिखा,'पाकिस्तानी  कभी देश के साथ वफादारी नहीं कर सकते. वह गद्दार थे और गद्दार ही रहेंगे.'





यहां देखिए अन्य ट्वीट-















खुदकुशी से कुछ घंटे पहले TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने शेयर की थी ये VIDEO, अब हो रही वायरल