मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने दिवंगत रमा भनोट के साथ अपनी तस्वीर साझा की है, जो दिवंगत विमान परिचारिका नीरजा भनोट की मां हैं. विमान परिचारिका नीरजा अपहृत विमान (पैन अमेरिकी विमान संख्या-73) के यात्रियों को बचाने के दौरान आतंकवादियों की गोली का शिकार हो गई थीं. विमान को आतंकवादियों ने सितंबर, 1986 में कराची में अगवा कर लिया था. उस समय देश में भाजपा की सरकार थी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.


नीरजा के जीवन पर बनी सोनम कपूर और शबाना आजामी अभिनीत फिल्म 'नीरजा' इसी साल 19 फरवरी को रिलीज हुई. नीरजा की मां रमा का निधन फिल्म की रिलीज से महज कुछ दिन पहले हो गया.


शबाना ने कहा कि फिल्म में नीरजा की मां की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. फिल्म के निर्देशक राम माधवानी हैं.


 


शबाना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "दिवंगत रमा भनोट के साथ..'नीरजा' में जिनका किरदार निभाने का मुझे सम्मान मिला."


शबाना की पिछली फिल्म 'सोनाटा' थी, जिसका निर्देशन अपर्णा सेन ने किया है.