Shabana Azmi Struggle Days: ग्लैमर इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने एक्टिंग में आने से पहले कई दूसरे काम किए हैं. किसी ने होटल में काम किया तो किसी ने पेट्रोल पंप पर. आज हम ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग में आने से पहले कॉफी बेची. एक्ट्रेस का नाम है शबाना आजमी. 


एक समय ऐसा था जब शबाना आजमी पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचती थीं. इससे वो 30 रुपये डेली कमाती थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली और खूब कमाई की और फेम पाया.


शबाना कॉलेज के दिनों में करती थीं ये काम


शबाना आजमी की मां शौकत कैफी ने 2005 में ऑटोबायोग्राफी लिखी थी. इसमें उन्होंने लिखा था- सम्पन्न परिवार से आने बावजूद शबाना आजमी फाइनेंशियली अपने परिवार की मदद करना चाहती थीं. उन्होंने कॉलेज के दिनों में कॉफी बेचकर डेली के 30 रुपये कमाए. 3 महीने तक उन्होंने कॉफी बेची थी. 






एक्ट्रेस को मिले 5 नेशनल अवॉर्ड


शबाना आजमी ने 70 से 80 के दशक में फैंस के दिलों पर राज किया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर 5 नेशनल अवॉर्ड जीते थे. शबाना ने 1974 में अंकुर से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो लक्ष्मी के रोल में थीं. उन्हें पहली ही फिल्म में नेशनल अवॉर्ड मिल गया था. इसके बाद उन्हें अर्थ, Khandhar, पार, गॉडमदर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. एक्ट्रेस को पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. एक्ट्रेस ने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में पैर जमाए और टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. 


शबाना अभी भी फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्हें 2023 करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इस फिल्म में उनका धर्मेंद्र के साथ लिपलॉक सीन था. इस सीन को लेकर उन्हेंने काफी चर्चा बटोरी. पिछली बार शबाना को फिल्म घूमर में देखा गया था. इस फिल्म में वो दादी के रोल में नजर आईं. 


ये भी पढ़ें- 'कमरे में बुलाया', इस एक्टर संग डॉक्टर ने की थी जबरदस्ती की कोशिश, सबकुछ छोड़ भागने को थे मजबूर