नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि वह अभिनेता शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा द्वारा एनजीओ मिजवान वेलफेयर सोसायटी के लिए रैंपवॉक करने के लिए राजी होने पर उनकी शुक्रगुजार हैं. दोनों कलाकार इस एनजीओ से जुड़ी महिला बुनकरों व कारीगरों द्वारा तैयार ड्रेस पहनकर रैंपवॉक करेंगे. शबाना ने बताया, "हमारा यह सौभाग्य रहा कि अमिताभ बच्चन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक हमारे लिए रैंपवॉक कर चुके हैं, सिर्फ शाहरुख ने हमारे लिए रैंपवॉक नहीं किया था. मिजवान के लिए रैंपवॉक करने के लिए तैयार होने पर मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं. अनुष्का शर्मा को मैं मिजवान परिवार का हिस्सा मानती हूं."
अनुष्का इससे पहले भी मिजवान के लिए रैंपवॉक कर चुकी हैं. शबाना ने कहा कि अनुष्का महिलाओं और बच्चियों के सशक्तीकरण से जुड़े कामों के प्रति समर्पित हैं. फिल्म 'नीरजा' की अभिनेत्री ने बताया कि गांव के लोग यह सोचकर बेहद उत्साहित हैं कि शाहरुख उनके बनाए परिधान को पहनकर रैंपवॉक करेंगे.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा यहां पांच मार्च को आयोजित होने वाले शो में अपनी ड्रेस का कलेक्शन पेश करेंगे. अभिनेत्री ने बताया कि मिजवान समर 2017 में मनीष मल्होत्रा की ड्रेस आकर्षण का केंद्र होगी.
उत्तर प्रदेश के एक गांव मिजवान के नाम पर एनजीओ मिजवान वेलफेयर सोसायटी का नाम रखा गया है. इसकी स्थापना शबाना के दिवंगत पिता व मशहूर शायर कैफी आजमी ने की थी, उन्होंने चिकनकारी कढ़ाई को बढ़ावा देने और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से इस एनजीओ की स्थापना की थी. एनजीओ का संचालन अब शबाना और उनकी गोद ली हुई बेटी नम्रता करती हैं.