एक्सप्लोरर
कौन है वो, जो सलमान खान को रातों-रात स्टार बनवाकर हुई फिल्मी नगरी से गायब !
कौन थी वह जो अपनी एक बात से सलमान खान को फिल्मी नगरी का सुपरस्टार बनवा गई.

सलमान खान
19 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई 'मैंने प्यार किया' से फिल्मी दुनिया में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कदम रखा था. सलमान खान का स्टाइल, फैशन, उनकी मासूमियत देख लाखों लड़कियां उनके पीछे दीवानी हुई जाती थीं. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं सूरज बड़जात्या की नजरों में इस फिल्म के लिए सलमान खान का नाम कैसे दिमाग में आया. कौन थी वह जो अपनी एक बात से सलमान खान को फिल्मी नगरी का सुपरस्टार बनवा गई.
सूरज बड़जात्या अपनी पहली फिल्म के लिए हीरो की तलाश में जुटे थे. ऐसे में सूरज बड़जात्या ने मॉडल रह चुकी शबाना दत्त से फिल्म के एक्टर के लिए कोई नाम सजेस्ट करने के लिए कहा जिसके बाद शबाना ने कहा उन्होंने हाल ही में सलमान खान के लड़के के साथ एक एड फिल्म शूट किया है, उसे ट्राई कर सकते हैं. जी हां वह शबाना दत्त ही थीं जिन्होंने सलमान खान को सूरज बड़जात्या की नजरों में लाया था. इसके बाद जो हुआ वह तो पूरे देश ने देखा, फिल्म हिट हुई और सलमान रातों-रात इस फिल्मी नगरी के स्टार बन गए.

जब शबाना दत्त ने सूरज को सलमान का नाम सजेस्ट किया तो सूरज ने तुरंत उन्हें फोन कर ऑडिशन पर बुला लिया. सूरज बड़जात्या ने सबसे पहले सलमान को रिसेप्शन पर बैठा देखा था, सूरज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- एक सिंपल सा दुबला पतला लड़का, सिंपल टी-शर्ट पहने मेरे सामने बैठा हुआ था. पहले मैं सलमान को लेकर फाइनल नहीं था, लेकिन जब मेरी मुलाकात ' बीवी हो तो ऐसी' के सेट पर हुई तो मैं उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए मजबूर हो गया.
कहा जाता है कि फिल्म के हिट होने के बाद सूरज और सलमान ने शबाना दत्त को ढूंढने की खूब कोशिश की थी. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी शबाना का आमना सामना सूरज और सलमान से कभी नहीं हुआ. बता दें शबाना दत्त 1985 में आने वाली टीवी सीरीज तृष्णा में रीता का किरदार निभाती दिखीं थी, लेकिन उसके बाद से वो फिल्मी नगरी में गुमनाम हो गईं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion