Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जिन्होनें मेहनत और लग्न के साथ एक मुकाम पाया है. बता दें कि दिल्ली में 2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख ने टेलीविजन शो के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उनका पहला टेलीविजन शो का नाम 'फौजी' था.
इसके अलावा शाहरुख ने वागले की दुनिया और सर्कस टेलीविजन शो में भी अभिनय किया. बताया जाता है कि उन्होंने पहली फिल्म 'दिल आसना है' साइन की थी. वहीं अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म साल 1992 में 25 जून को 'दीवाना' रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट डेब्यू का अवार्ड अपने नाम किया था.
फिलहाल शाहरुख ने बॉलीवुड में रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन सभी फिल्में की है. जिसमें उन्हें राज और राहुल नाम काफी पसंद आता है. उन्होंने सुपरहिट फिल्मों डर, कुछ-कुछ होता है, यस बॉस, कभी खुशी कभी गम, चेन्नई एक्सप्रेस के अलावा कई फिल्में में राहुल नाम से अभिनय किया है. वहीं DDLJ, मोहब्बतें, बादशाह जैसी फिल्मों में उन्होंने राज नाम से अभिनय किया है.
शाहरुख के बेहतरीन डायलॉग
शाहरूख खान अपने अभिनय के साथ ही अपनी डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं. उनके डायलॉग आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटे हुए हैं. आज हम आपके उनके कुछ खास डायलॉग लेकर आए हैं.
1. शाहरुख की फिल्म बाजीगर 12 नवंबर 1993 को रिलीज हुई थी. जिसका डायलॉग 'हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.' काफी चर्चित हुआ था.
2. 12 जुलाई 2002 को आई फिल्म 'देवदास' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी. इसका डायलॉग 'कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है. हम तो पीते हैं कि यहां बैठ सकें, तुम्हें देख सकें, तुम्हें बर्दाश्त कर सकें.' आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है.
3. निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म डॉन लोगों को काफी पसंद आई थी. हालांकि यह अमिताभ की फिल्म 'डॉन' का ही रिमेक रही. लेकिन इस फिल्म में शाहरुख के डायलॉग 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है' ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
4. फिल्म 'कल हो ना हो' शाहरुख की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में शुमार है. इसका डायलॉग 'प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता क्योंकिकिसी के पास तुम जो नहीं हो.' काफी पंसद किया जाता है.
5. शाहरुख की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में सबसे बेहतरीन फिल्म है. इसका डायलॉग 'अजनबियों की बात सुन लेनी चाहिए, कभी-कभी अजनबी अपनों से ज्यादा जानते हैं' काफी चर्चित रहा था.
इसे भी पढ़ेंः
Deepika Padukoe ने एक पार्टी के दौरान अपनी खूबसूरत ब्लैक ड्रेस के साथ पहना महंगा नेक पिस, देखें फोटो