SRK ने बेटी के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर अपनी 'अच्छी परवरिश' को दिया था क्रेडिट , Suhana Khan ने यूं किया रिएक्ट
Suhana Khan: सुहाना खान हाल ही में एक मेकअप ब्रांड की एम्बेसडर बनी हैं. वहीं बेटी की तारीफ करते हुए शाहरुख ने खुद को भी इसका क्रेडिट दिया. वहीं अब सुहाना ने अपने पिता की पोस्ट पर रिएक्ट किया है.
![SRK ने बेटी के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर अपनी 'अच्छी परवरिश' को दिया था क्रेडिट , Suhana Khan ने यूं किया रिएक्ट Shah Rukh gave credit to Good Upbringing for daughter becoming brand ambassador Suhana Khan reacted SRK ने बेटी के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर अपनी 'अच्छी परवरिश' को दिया था क्रेडिट , Suhana Khan ने यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/87653d25b94c994125eebb79e32035721681368080489209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suhana Khan On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. फिलहाल सुहाना खान पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड Maybelline की एम्बेसडर बनने की वजह से सुर्खियों में हैं. वही बेटी के इस एचिवमेंट पर पिता शाहरुख खान भी खुशी से झूम रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सुहाना पर खूब प्यार बरसाया साथ ही इसके लिए खुद को भी क्रेडिट दिया. वहीं अब सुहाना ने अपने पापा की पोस्ट पर रिएक्ट किया है.
शाहरुख खान की पोस्ट पर सुहाना ने किया रिएक्ट
बीते दिन शाहरुख खान ने इवेंट से बेटी सुहाना की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'Maybelline के लिए बधाई बेटा. वेल ड्रेस्ड...वेल स्पोकन... वेल डन. तुम्हारी अच्छी परवरिश का मैं थोड़ा सा क्रेडिट लेना चाहूंगा. लव यू माय लिटिल लेडी इन रेड.'किंग खान की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए सुहाना ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "Awww लव यू!! सो क्यूट,"
View this post on Instagram
शाहरुख-सुहाना की पोस्ट को फैंस कर रहे जमकर लाइक
बता दें कि जहां बेटी की तारीफ में की गई शाहरुख खान की पोस्ट को 2.3 मिलियन लाइक्स मिले थे. वहीं पिता की पोस्ट पर सुहाना के कमेंट को भी 35000 से ज्यादा लाइक्स मिले.सुहाना मंगलवार को मुंबई में एक्क्षा गुरंग और अनन्या बिड़ला के साथ मेबेलिन स्क्वॉड रिवील इवेंट की स्टार थीं. इवेंट में सभी रेड या पिंक आउटफिट में नजर आए थे.
जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू करेंगी सुहाना
सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी. इस फिल्म से दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और आमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा भी डेब्यू करेंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Birth Anniversary: जब अपनी ही फिल्म में नौकर बने थे सतीश कौशिक, फिर बॉलीवुड को मिल गया अपना 'कैलेंडर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)