Shah Rukh Khan Pathaan Teaser Out: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 57 साल के हो गए हैं. उनका जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी बड़े फेस्टिवल से कम नहीं होता है. वहीं किंग खान ने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल शाहरुख खान की मच अवटेड फिल्म ‘पठान’ का टीजर आज आउट हो गया है. SRK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर पोस्ट कर फैंस को ये जानकारी दी है.
SRK ने ट्वीट कर टीजर आउट की जानकारी दी.
शाहरुख ने ट्वीट पर लिखा है, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...पठान टीजर अब आउट हो गया है. 25 जनवरी 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर YRF50 के साथ पठान सेलिब्रेट करें. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है.”
रौंगटे खड़े कर देगा पठान का टीजर
'पठान' का टीजर बेहद दमदार लग रहा है. शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जान अब्राहम की तीकड़ी काफी जबरदस्त लग रही है. वहीं टीजर में शाहरुख का काफी खौफनाक रूप नजर आ रहा है जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे. टीजर से ये साफ लग रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख अपने फैंस को इस बार एक्शन से भरपूर फिल्म देने जा रहे हैं. इसी के साथ फैंस को एक बार फिर दीपिका और शाहरुख की जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आ चुकी है. वहीं शाहरुख की फिल्म 'पठान' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी तब तक इंतजार किजिए.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: साजिद खान ने गार्डन एरिया में पी सिगरेट, नाराज हुए बिग बॉस, लिया ये एक्शन