Jawan OTT Release Date: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और तमाम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया. एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ ने घरेलू बाजार में 640 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 11 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसी के साथ किंग खान ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है. वहीं जो लोग सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ को देखन से चूक गए हैं उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘जवान’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘जवान’?
एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख खान के कईं शेड्स देखने को मिले हैं. सुपरस्टार गुरुवार, 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगे. इस खास मौके को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जवान की रिलीज की तारीख के बारे में कुछ मेजर हिंट शेयर की हैं. डी-डे से छह दिन पहले, स्ट्रीमिंग साइट ने "एसआरके के जन्मदीन" के लिए उलटी गिनती शुरू कर दी, जिससे हिंट मिलता है कि प्लेटफॉर्म बड़ी अनाउंसमेंट करन की तैयारी कर रहा है.
क्या किंग खान के बर्थडे पर ओटीटी पर रिलीज होगी ‘जवान’
हालांकि क्या अनाउंसमेंट की जाएगी इसे लेकर कुछ कंफर्म नहीं है. लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वे ‘जवान’ को किंग खान के बर्थडे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा सकते है. अगर नहीं, तो फिर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख कंफर्म की जा सकती है. वहीं नेटफ्लिक्स ने अभी तक चल रही अटकलों का न तो खंडन किया है और न ही कुछ कंफर्म किया है. बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘जवान’ की ऑफिशियल रिलीज डेट की कंफर्मेशन स्ट्रीमर द्वारा आधिकारिक बयान जारी करने के बाद ही की जा सकती है।
बता दें ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, एजाज खान, सुनील ग्रोवर सहित कईं स्टार्स ने अभिनय किया है. फिल्म में दिपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी स्पेशल कैमियो है.