Shah Rukh Khan Ajmer Sharif Visit: किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. फिल्म हो, शूटिंग हो या फिर आईपीएल मैच में उनकी प्रजेंस, उनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.


लंबे समय तक शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रहे यूसुफ इब्राहिम ने एक बातचीत के दौरान बताया कि जब शाहरुख खान एक बार अजमेर शरीफ दरगाह गए थे वहां भीड़ से कैसे मुश्किल हालात बन गए थे. बता दें कि यूसुफ एक जाने माने सिक्योरिटी कंसल्टेंट हैं जिन्होंने शाहरुख के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन जैसे स्टार्स के लिए सिक्योरिटी के इंतजाम किए हैं.


जब शाहरुख खान गए अजमेर शरीफ


सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान यूसुफ ने कहा, आईपीएल सीजन के दौरान एक बार शाहरुख खान ने अजमेर शरीफ दरगाह जाने की हसरत जाहिर की. हम वहां पहुंचे पर जाने के लिए हमने जो दिन चुना था वह बहुत ही गलत निकला. दिन था शुक्रवार का और वो भी दिन के वक्त 12.30 बजे. वहां एकदम नमाज का टाइम था. आप शुक्रवार को कभी भी वहां जाएंगे तो हमेशा आपको 10-15 हजार लोग तो मिल ही जाएंगे.' 


'जैसे ही वहां शाहरुख खान के पहुंचने की खबर फैली वहां भीड़ जमा हो गई. यूसुफ ने भीड़ को लेकर कहा- पूरा शहर जान गया था कि शाहरुख खान अजमेर दरगाह पर आए हैं. वहां इतनी भीड़ जमा हो गई है कि हम लोग एकदम से खड़े हो गए. लोगों ने हमको धक्का मारके दरगाह ले गए और वापस धक्का मारके अपने आप गाड़ी में बैठा दिया. हद से ज्यादा भीड़ और पुलिस की जरूरत होने के बाद भी शाहरुख इस दौरान बहुत ही शांत रहे.'


यूसुफ ने कहा कि ये एक बहुत ही मुश्किल अनुभव था. भीड़ ऐसी थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करने की जरूरत पड़ जाती. एकदम पागलपन था वहां. पर ऐसी कोई भी हालत होने पर शाहरुख खान एकदम कूल हो जाते हैं. वो जानते हैं कि ये किसी की गलती नहीं है. ना तो उनके स्टाफ की और ना ही उनके फैंस की. ये सिर्फ उनके फैंस की दीवानगी और ऐसे वक्त में ये सब हो जाता है. 


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 38: 'पुष्पा 2' पर 'गेम चेंजर' और 'फतेह' का भी नहीं हुआ असर, छठे शनिवार भी कमाए करोड़ों