Shah Rukh Khan की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए कंफ्यूज, बोले- 'एक सेकंड के लिए लगा ये आर्यन हैं'
Shah Rukh Khan: एनएमएसीसी इवेंट में शाहरुख खान मीडिया के सामने तो नहीं आए लेकिन एक्टर के लुक की तस्वीरें उनकी मैनेजर ने शेयर कर दी हैं. तस्वीरों में एक्टर ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे हैं.
![Shah Rukh Khan की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए कंफ्यूज, बोले- 'एक सेकंड के लिए लगा ये आर्यन हैं' Shah Rukh Khan all black look Latest Pic At NMACC event viral fans reacted Shah Rukh Khan की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए कंफ्यूज, बोले- 'एक सेकंड के लिए लगा ये आर्यन हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/a63cec75947ed7e2d0fc4a9c8e7f6ba91680321392393209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Viral Photos: शुक्रवार शाम अंबानी फैमिली ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड लॉन्च इवेंट को होस्ट किया था. इस फंक्शन में बी टाउन से तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी अंबानी फैमिली के इवेंट में काफी स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे. हालांकि एसआरके मीडिया के सामने नहीं आए. 57 साल की उम्र में ब्लैक सूट में डैपर लग रहे ‘पठान’ स्टार के लुक को देख फैंस कंफ्यूज हो गए और कहने लगे कि वे शाहरुख को एक सेकेंड के लिए आर्यन समझ बैठे थे.
शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में लगे डैपर
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने ‘पठान’ एक्टर का ऑफिशियल लुक शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फ्राइडे नाइट!" शाहरुख इस दौरान डीप वी-नेकलाइन वाला ऑल-ब्लैक आउटफिट पहने नजर आए. एक्टर ने अपनी ब्लैक शर्ट को शाइनी स्ट्राइप्स वाले ब्लैक कोट और गले में एक स्टेटमेंट चेन के साथ पेयर किया था. हालांकि शाहरुख ने मेन इवेंट में भाग नहीं लिया और बाकी सितारों की तरह शटरबग्स के लिए पोज भी नहीं दिये. लॉन्च के मौके पर उनकी पत्नी और बच्चे नजर आए थे.
View this post on Instagram
शाहरुख के लुक पर फैंस कर रहे कमेंट
वहीं शाहरुख के डैपर लुक पर फैंस भी जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने भी कमेंट में लिखा, “डियर लॉर्ड.” वहीं शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ की को-स्टार माहिरा खान लिखा, "ये क्या बिहेवियर है पूजा?" एक फैन ने कमेंट किया, 'आग लगा दी.' जबकि एक अन्य कमेंट में लिखा था, "एसआरके अपने बेटे को ही कंप्टीशन दे रहे हैं." एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "एक सेकंड के लिए सोचा ये आर्यन था!"
सलमान खान ने शाहरुख की फैमिली संग क्लिक कराईं तस्वीरें
इससे पहले इवेंट का एक वीडियो सामने आया था जिसमें शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को अपने दोनों बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान के साथ पोज देते हुए नजर आई थीं. गौरी ने इवेंट के लिए सिक्विन वाली न्यूड कलर की साड़ी चुनी थी जबकि उनकी बेटी सुहाना रेड ड्रेस में ग्लैमरस लग रही थीं. वहीं आर्यन खान मैरून जैकेट और ब्लैक पैंट में नजर आए. इसी क्लिप में सलमान खान को भी देखा गया था, इस दौरान सलमान खान ने भी शाहरुख खान की फैमिली के साथ जमकर पोज दिए और तस्वीरें क्लिक कराईं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-इवेंट में Priyanka-Karan की दिखी बॉन्डिंग, एक दूसरे को गले लगाते आए नजर, क्या कंगना का दावा पड़ गया उल्टा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)