Pathaan World Wide Collection: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यशराज फिल्म्स की ‘पठान’ एक हिस्टोरिकल ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म अब भी डोमेस्टिक और ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है और इसी के साथ ‘पठान’ ने वर्ल्ड वाइड 832.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
पठान ने वर्ल्ड वाइड 12 दिनों में कितना कलेक्शन किया
- ‘पठान’ ने अपने 12वें दिन (दूसरे रविवार) को भारत में 28.50 करोड़ नेट (हिंदी - 27.50 करोड़, सभी डब वर्जन -1 करोड़) बिजनेस किया.
- बता दें कि 12 दिनों में पठान ने अकेले विदेशी क्षेत्रों में 38.68 मिलियन डॉलर कमाए
- भारत में नेट कलेक्शन 429.90 करोड़ (हिंदी - 414.50 करोड़, डब - 15.40 करोड़) है.
- टोटल वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 832.20 करोड़ (भारत ग्रॉस- 515 करोड़, ओवरसीज में- 317.20 करोड़) है.
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘पठान’
इसी के साथ ‘पठान’ अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. इतना ही नहीं ये फिल्म यशराज फिल्मस या वाईआरएफ (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस शानदार रिजल्ट के साथ वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर हैं.
शाहरुख खान ने ‘पठान’ से चार साल बाद किया है कमबैक
‘पठान’ एक मस्ट वॉच थिएट्रिकल एंटरटेनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म से बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. वहीं शाहरुख खान की वापसी का फैंस ने जमकर जश्न मनाया और सेलिब्रेशन अब भी जारी है. फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया ने भी अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-Sidharth Kiara Wedding: राजस्थानी से लेकर रॉयल राजपूताना और अवधी तक, एक से एक डिशेज का जायका लेंगे गेस्ट