साल 2023 में तमिल-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर भारी पड़ा 58 साल का ये सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर कर दी 2600 करोड़ की बारिश
India's Top Earning Star Of 2023: साल 2023 में बॉलीवुड का एक सुपरस्टार तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर अकेले भारी पड़ा है. क्या आप जानते हैं उनका नाम?
![साल 2023 में तमिल-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर भारी पड़ा 58 साल का ये सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर कर दी 2600 करोड़ की बारिश Shah Rukh Khan alone earned more than entire Tamil Telugu film industries in 2023 Pathaan Jawan And Dunki Collected Rs 2600 Crore At Box Office साल 2023 में तमिल-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर भारी पड़ा 58 साल का ये सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर कर दी 2600 करोड़ की बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/1d6e3444b31be36a2815db1dcf86cefa1704368642426612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India's Top Earning Star Of 2023: साल 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स के लिए बेहतर साबित हुआ. पिछले साल हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की बारिश कर दी. इस बीच एक सुपरस्टार की तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया कि तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री भी हिल गई. 58 साल का इकलौता सुपरस्टार साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी भारी पड़ा. उनका नाम है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan). किंग खान ने पिछले साल अकेले 2600 करोड़ कमाने वाली तीन फिल्में दी हैं.
चार साल के गैप के बाद धांसू कमबैक
चार साल के गैप के बाद शाहरुख खान ने साल 2023 की जनवरी में फिल्म 'पठान' से धांसू कमबैक किया था. इसमें उन्होंने खतरनाक एक्शन और स्टंट सीक्वेंस के फैंस को चौंका दिया था. जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा थे. रिलीज के बाद 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर छा गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने दुनियाभर में 1055 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
View this post on Instagram
'जवान' ने तोड़ा 'पठान' की कमाई का रिकॉर्ड
दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' है जिसने कमाई के मामले में पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 'जवान' शाहरुख खान की दूसरी फिल्म है जो ऑल टाइम ब्लॉबस्टर रही. सैकनिल्क के अनुसार, 'जवान' ने भारत में 640 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं, दुनियाभर में इसका टोटल कलेक्शन 1160 करोड़ रुपये हुआ था.
View this post on Instagram
400 करोड़ के पार हुई शाहरुख खान की 'डंकी'
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की तीसरी फिल्म 'डंकी' छाई हुई है जो अभी तक दुनियाभर में 417 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ये मूवी 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी इसका निर्देशन राजुकमार हिरानी ने किया है. इस तरह 'जवान' और 'पठान' और 'डंकी' टोटल बिजनेस 2600 करोड़ से ज्यादा होता है.
View this post on Instagram
तमिल और तेलुगु फिल्म इडंस्ट्री पर भारी पड़े किंग खान
सैकनिल्क के अनुसार, तमिल में बनी फिल्मों ने ऑरिजनल भाषा में पिछले साल दुनियाभर में 2160 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, तेलुगु फिल्मों (डबिंग वर्जन नहीं) ने टोटल 2300 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि शाहरुख खान की तीनों फिल्मों ने सिर्फ हिंदी भाषा में ही 2450 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इन आंकड़ों से साफ है कि साल 2023 में 2600 करोड़ के बिजनेस के साथ बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)