नई दिल्ली: भारतीय राजनीति के करिश्माई नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को एम्स में निधन हो गया. वह 93 साल के थे. देश भर में उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है. सभी उनसे जुड़ी अपनी यादें साझा कर भावुक हो रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए अटल जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभिनेता शाहरुख खान का अटल बिहारी वाजपेयी से एक खास लगाव और कनेक्शन था. दरअसल शाहरुख ने अटल बिहारी वाजपेयी की एलबम 'संवदेना' में एक्ट किया है. अटल जी के निधन की खबर सुनते ही शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए दुख जताया और श्रद्धांजलि देते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है.


VIDEO: पूर्व PM अटल के इस फैसले ने दुनिया में बढ़ाया था भारत का मान, 20 साल बाद बना फिल्म का हिस्सा


शाहरुख ने लिखा, "मेरे पिता मुझे दिल्ली में होने वाले अटल जी के भाषणों को सुनने ले जाते थे. सालों बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. मैंने उनके साथ कविता, फिल्म, राजनीति और उनके घुटनों के दर्द पर लंबी बातचीत की. मुझे उनकी कविता पर स्क्रीन एक्ट करने का भी मौका मिला. उन्हें घर पर बाप जी कहकर बुलाया जाता था. उनका जाना एक पिता तुल्य पुरुष का और एक महान नेता का जाना है. पर्सनली मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया. मैं आपके मुस्कुराते चेहरे को मिस करूंगा बाप जी."


VIDEO: यश चोपड़ा ने किया था पूर्व PM अटल बिहारी को डायरेक्ट, वीडियो में शाहरुख भी आए थे नजर





अटल जी के निधन प बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी पूर्व पीएम वाजपेयी के निधन पर शोक जाहिर किया. उन्होंने लिखा, ''भावपूर्ण श्रद्दांजलि ; एक महान नेता, प्रख्यात कवि, अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व. वो मेरे पिता जी के प्रशंसक थे और मेरे पिता जी उनके प्रशंसक थे.''


Video: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुखी हैं लता मंगेश्कर, कहा- वो मेरे पिताजी जैसे थे





बॉलीवुड की अन्य दिग्गज हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. जानते हैं कि किस बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने अटल जी के लिए क्या कहा.