शाहरुख खान और अनिल कपूर को पसंद आया सलमान की 'भारत' का ट्रेलर, दिया दिलचस्प रिएक्शन
सलमान खान की फिल्म 'भारत' का ट्रेलर देखने के बाद उनके खास दोस्त शाहरुख खान और अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए काफी दिलचस्प रिएक्शन दिया है.
Bharat Trailer: सुपरस्टार शाहरुख खान और अनिल कपूर ने सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' का ट्रेलर देखने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए काफी दिलचस्प रिएक्शन दिया है. 'भारत' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया था. 3 मिनट के ट्रेलर में फिल्म में सलमान के सफर को दिखाया गया है.
फिल्म का ट्रेलर किंग खान को पसंद आया जिसे देखने के बाद शाहरुख ने ट्वीट किया, "क्या बात है भाई, बहुत खूब".
Kya baat hai bhai!! Bahut Khoob. https://t.co/0t8hQoUSbJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2019
इसके बाद सलमान ने उन्हें रिप्लाई में लिखा, "पिक्चर अभी बाकी है."
Thank You Shahrukh - picture abhi baaki hai... https://t.co/Q0Yc4SpmLq
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2019
अनिल कपूर ने ट्वीट किया, "भारत के साथ भारत की यात्रा को फिर से जीएं."
Relive #Bharat’s journey with Bharat! #BharatTrailer https://t.co/dm9aId09cB@BeingSalmanKhan @Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries https://t.co/zuonQlhZMr
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 22, 2019
अनिल कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए सलमान ने लिखा, "ट्रेलर को लाइक करने के लिए और ट्वीट के लिए शुक्रिया अनिल साहब."
Thank u Kapoor saab for ur tweet and liking the trailer https://t.co/xibNUOP2pn
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2019
आपको बता दें कि अली अब्बास निर्देशित फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का हिंदी वर्जन है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी दिखाई देने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.