शाहरुख खान और गौरी की ये फोटोज हैं फर्जी, किंग खान की पत्नी ने नहीं अपनाया है इस्लाम
SRK-Gauri Photos: शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को कई साल हो चुके हैं. इस कपल की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. ये एआई जनरेटिड फोटोज हैं.
SRK-Gauri Fake Photos: शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. अपनी फिल्मों को लेकर शाहरुख हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ शाहरुख पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा छाए रहे हैं. शाहरुख खान की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. शाहरुख ने गौरी खान से शादी की थी. ये कपल बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं. शाहरुख और गौरी दोनों ही अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. शाहरुख मुस्लिम हैं तो गौरी हिंदू. उनके धर्म की वजह से कभी भी दोनों के बीच दरार नहीं आई. अब सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसके बाद से कहा जा रहा है कि गौरी ने इस्लाम अपना लिया है. मगर ये फेक फोटोज हैं.
शाहरुख और गौरी के घर का माहौल हमेशा से रिलिजियस रहा है. दोनों ही धर्मों के त्योहार सेलिब्रेट होते हैं. शाहरुख-गौरी दोनों ही कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके तीनों बच्चे दोनों धर्म फॉलो करते हैं. मगर ये फेक फोटो आने के बाद से गौरी के धर्म को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है.
View this post on Instagram
गौरी ने नहीं बदला है धर्म
ये फोटोज मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थल मक्का की है. फोटोज में दिखाया गया है कि शाहरुख खान और गौरी खान मक्का में पवित्र काबा के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. ये फोटोज पूरी तरह से फेक हैं. गौरी ने एक बार कॉफी विद करण में बताया था कि हमारे घर में दीवाली, होली या ईद सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं. शाहरुख काम में बिजी रहते हैं इसलिए घर में त्योहार की तैयारियां मैं ही करती हूं. मैं हिंदू हूं इसलिए बच्चों पर इसका असर ज्यादा रहा है.
गौरी ने आगे कहा था- मैं हिंदू होकर भी अपने पति के धर्म का पूरी तरह से सम्मान करती हूं. लेकिन मैंने अपना धर्म कभी नहीं बदला..हम दोनों धर्म के बीच बैलेंस बनाकर रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के रोशन सिंह सोढ़ी का हाल बुरा, अस्पताल से शेयर किया वीडियो