Shah Rukh Khan Son Abram Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ग्लोबल स्टार के रुप में पहचान रखते हैं. उन्होंने दुनियाभर में नाम कमाया है. बॉलीवुड में काम करते हुए शाहरुख खान को 32 साल हो गए हैं और अब भी वे 58 साल की उम्र  में भी बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं.


शाहरुख खान के साथ ही उनकी फैमिली भी काफी लाइम लाइट में बनी रहती हैं. उनकी पत्नी गौरी खान किसी पहचाना की मोहताज नहीं हैं. वहीं उनके बड़े बच्चे बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान भी पॉपुलर हैं. हालांकि शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान की चर्चा कम ही होती है. आज हम आपको अबराम के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं.


सेरोगेसी के जरिए हुआ था अबराम का जन्म






शाहरुख खान ने साल 1991 में गौरी खान से शादी की थी. ये दोनों की लव मैरिज थी. शादी के बाद गौरी और शाहरुख के घर 12 नवंबर 1997 को आर्यन खान का जन्म हुआ था. वहीं आर्यन के जन्म के बाद कपल ने 22 मई 2000 को बेटी सुहाना खान का वेलकम किया था. इसके बाद साल 2013 में अबराम का जन्म हुआ था. बता दें कि अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था.


47 की उम्र में तीसरी बार पिता बने थे शाहरुख 


अबराम का जन्म 27 मई, 2013 को हुआ था. तब शाहरुख की उम्र 47 साल थी. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'मेरा बेटा 16 (अब 26) साल है और बेटी 13 (अब 24) की है. लेकिन पिछले चार-पांच साल से वे घर से बाहर ज्यादा रहने लगे, स्कूल जाने लगे. पहले वे बंदरों की तरह, बच्चों की तरह चिपके रहते थे और मैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता पाता था. लेकिन पिछले चार-पांच साल से वातावरण ऐसा है कि बच्चे अपने दोस्तों के साथ अपने कमरों में रहने लगे हैं.






हमें कभी-कभी यह भी पता नहीं चलता कि वे घर पर हैं या नहीं. हम बच्चों के साथ बिताए वक्त को याद करने लगे. आर्यन पढ़ाई के लिए लंदन चला गया और बेटी भी विदेश में है. हम खुले विचारों के पेरेंट्स हैं. बच्चे जो चाहें, वो कर सकते हैं. लेकिन हम बच्चों को मिस करने लगे थे.'


शाहरुख-गौरी ने क्यों चुना था सरोगेसी का रास्ता


शाहरुख और गौरी जब तीसरा बच्चा प्लान कर रहे थे तब गौरी की उम्र 40 साल थी. उस उम्र में बच्चे कंसीव करना मुश्किल होता है. ऐसे में शाहरुख और गौरी ने सरोगेसी का रास्ता चुना था. अब अबराम खान 11 साल के हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जिसने कॉलेज डेज में रिजेक्ट की थी 5 फिल्में, फिर सलमान संग किया डेब्यू, बनी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन