Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' में फैंस को मिलेगा डबल सरप्राइज, 'पठान' के साथ Tiger को बचाने मैदान में उतरेंगे 'कबीर'?
Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म टाइगर 3 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस बीच फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है.
![Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' में फैंस को मिलेगा डबल सरप्राइज, 'पठान' के साथ Tiger को बचाने मैदान में उतरेंगे 'कबीर'? Shah Rukh Khan and Hritik Roshan will also appear in a cameo in Salman khan most awaited film Tiger 3 Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' में फैंस को मिलेगा डबल सरप्राइज, 'पठान' के साथ Tiger को बचाने मैदान में उतरेंगे 'कबीर'?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/00852175ba0702752fc3fcb3a1b2b1d71699089003945646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर फैंस का क्रेज सातवें आसमान पर हैं. भाईजान के फैंस बेसब्री से उनकी इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है, दर्शकों की एक्साइटमेंड भी बढ़ती जा रही है. इस बीच रिलीज से कुछ दिनों पहले ही फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है.
दरअसल, सलमान खान की 'टाइगर 3' में दर्शकों के एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, जिसकी जानकारी एक न्यूज पोर्टल ने दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक और एक्टर कैमियो रोल में नजर आएंगे. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं. यानी अब सिर्फ पठान ही नहीं बल्कि कबीर भी टाइगर को बचाने मैदान में उतरेंगें.
'पठान' के बाद 'टाइगर 3' में होगी 'कबीर' की एंट्री!
एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है, जिसमें उसने बताया है कि- "टाइगर 3 में शाहरुख के साथ ऋतिक रोशन भी कैमियो करने वाले है. इसके लिए आदित्य चोपड़ा ने पूरी तैयारी भी कर ली है. इस बात की जानकारी सिर्फ कुछ लोगों के पास ही है". अभी तक इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि, 'टाइगर 3' के साथ ही पठान और वॉर भी आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. अब वे इस यूनिवर्स को आगे बढ़ाने वाले हैं. टाइगर 3 के बाद जल्द ही ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की भी प्लानिंग की जा रही है.
दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी भाईजान की फिल्म
फिल्म की बात करें तो, टाइगर की दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी दिखाई देगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्टर्स का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला है. फैंस अब 12 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं. दीवाली के अवसर पर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)