शाहरुख खान (Shah Rukh khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान (Pathaan) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान ने कलेक्शन के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए तो कई ऐसे कीर्तिमान बना दिए, जिन्हें टूटने में शायद काफी वक्त लग जाए. इस फिल्म में शाहरुख और जॉन भले ही पहली बार नजर आए, लेकिन यह पहला मौका नहीं है, जब दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम किया. आइए आपको बताते हैं कि पहले दोनों साथ कब नजर आए थे.


वायरल हुआ शाहरुख-जॉन का पुराना एड


बता दें कि पठान फिल्म में शाहरुख और जॉन का टकराव फैंस को काफी पसंद आया. फिल्म में दोनों के लुक की बात करें तो जॉन एकदम फिट नजर आए तो शाहरुख के सिक्स-पैक एब्स दिखाए गए. बता दें कि दोनों अभिनेता एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में साथ नजर आए थे. पठान फिल्म रिलीज होने के बाद उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.



शाहरुख ने जमकर की जॉन की तारीफ


शाहरुख खान ने शनिवार (28 जनवरी) को ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन चलाया. उस दौरान फैंस ने पठान की कामयाबी को लेकर सवाल पूछा तो शाहरुख ने जॉन की जमकर तारीफ की. एक फैन ने पूछा, 'पठान को कैसा लगा जिम से टकराकर?' शाहरुख ने जवाब दिया, 'जिम बेहद मजबूत शख्स है. बहुत मारा उसने... उफ्फ किसी तरह बच पाया पठान.' बता दें कि शाहरुख खान ने स्पेशल अपीयरेंस को लेकर सलमान खान की भी तारीफ की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सर, पठान तो हिट हो गई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे.' शाहरुख ने कहा, 'सलमान भाई तो, वो क्या कहते हैं, ऑल टाइम ग्रेट हैं.'


पठान में साथ दिखे शाहरुख-सलमान


बता दें कि पठान में शाहरुख और सलमान की जोड़ी भी नजर आई. वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स के हिस्से के रूप में सलमान बतौर टाइगर फिल्म में नजर आए. गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले शाहरुख-सलमान की जोड़ी करन-अर्जुन में नजर आई थी. वहीं, पठान में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं.


ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash को Karan Kundrra ने इस खास चीज के लिए दी बधाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया लव नोट