सेलेब्स पर भी चढ़ा Iphone 11 का खुमार, शाहरुख से लेकर कंगना तक इनके पास आ चुका है ये फोन
Apple iPhone 11 : एप्पल ने हर साल की तरह इस साल भी अपने आईफोन्स की नई सीरीज लॉन्च की है. आईफोन के दीवाने बॉलीवुड में भी कम नहीं हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स के पास आईफोन का ये लेटेस्ट वर्जन पहुंच चुका है और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इसे शेयर किया है.
Apple iPhone 11 : एप्पल ने हर साल की तरह इस साल भी अपने आईफोन्स की नई सीरीज लॉन्च की है. इसमें एप्पल ने कई नए फीचर्स भी दिए हैं. आईफोन की दीवानगी का आलम ये है कि भारत में इसकी सेल शुरू होते ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए. आईफोन के दीवाने बॉलीवुड में भी कम नहीं हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स के पास आईफोन का ये लेटेस्ट वर्जन पहुंच चुका है और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इसे शेयर किया है.
भारत में सबसे पहले आईफोन हासिल करने वालों की लिस्ट में किंग शाहरुख खान का नाम है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर आईफोन 11 से सेल्फी क्लिक करके पोस्ट की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उन्होंने आईफोन 10 से ली है लेकिन वो आईफोन 11 के तीन कैमरों से तस्वीर लेने के लिए बेता हैं.
इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने भी अपने आईफोन 11 के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. माधुरी ने आईफोन 11 के साथ-साथ एप्पल वॉच भी पहनी है. हालांकि ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि क्या उनकी एप्पल वॉच कौन सी सीरीज की है.
View this post on Instagram
माधुरी के बाद करिश्मा कपूर भी अपना आईफोन 11 सोशल मीडिया पर शो करतीं नजर आईं. करिश्मा ने फोन से सेल्फी नहीं बल्कि स्लोफी लेकर शेयर की है. स्लोफी से उनका मतलब है कि स्लो मोशन में बनाई गई सेल्फी वीडियो.
View this post on InstagramSo love the #slofie ! 👌🏼👌🏼❤️ Thanks @apple #shotoniPhoneProMax
सबसे पहले आईफोन लेने वालों में कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गईं हैं. कंगना रनौत की टीम ने उनकी एक सेल्फी शेयर की है. इसमें वो गॉगल्स लगाए हुए नजर आ रही हैं. कंगना ने ये सेल्फी कार के मीरर में ली है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आईफोन 11की प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए भारत में 20 सितंबर से शुरू हुई थी. इन ब्रैंड न्यू फोन्स को ई -कॉमर्स साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर प्री ऑडर किया जा सकता है. लेकिन ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर यह फोन अब ऑउट ऑफ स्टॉक बताया जा रहा है. तीन दिन पहले ही IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हुई थी लेकिन इसकी ज्यादा डिमांड के कारण अब ई कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन को लेकर या तो 'सोल्ड ऑउट', 'ऑउट ऑफ स्टॉक' या ' प्रोडक्ट अनअवेलेबल' बता रहा है.