कोरोना वायरस संग लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. कोरोना संग चल रही इस जंग में सबसे ज्यादा मदद की जरूर है तो हैं वो डॉक्टर्स, बेहद रिस्क के बीच हेल्थ केयर स्टाफ मरीजों की मदद कर रहा है. इसी बीच शाहरुख खान और सोनाक्षी सिन्हा न सिर्फ इनकी मदद के लिए आगे आए हैं बल्कि लोगों से खास अपील भी की है.
हाल ही में शाहरुख खान ने फ्रंटलाइन हेल्थ केयर स्टाफ के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और वेंटिलेटर में योगदान देने की अपील की है. शाहरुख ने गुरुवार को मीर फाउंडेशन को टैग करते हुए ट्वीट किया, "आइए, कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों का व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) में योगदान करके समर्थन करते हैं. थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है."
उन्होंने अपने ट्वीट में भी लिखा, "शाहरुख और हैशटैगमीरफाउंडेशन फ्रंटलाइन पर लड़ रहे स्वास्थ्य सैनिकों की सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं. अब आप भी हमारे प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं. हमारे क्राउडफंडिंग लिंक पर दान करें और हमें पीपीई किट लेने में मदद करें."
वहीं, सोनाक्षी सिन्हा के कुछ फैंस ने पुणे के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दान किए हैं. इसके लिए सोनाक्षी ने उन्हें धन्यवाद देने के लिए और उनके नेक कार्य के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
सोनाक्षी ने कहा, "आप सभी प्यारे लोग, आपके योगदान और विश्वास के लिए शुक्रिया. टॉप ग्रेड पीपीई किट्स की एक बड़ी खेप सरदार पटेल अस्पताल, पुणे के लिए कारखाने से रवाना हो रही है! हमें साथ मिलकर अपने फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों को सुरक्षित रखना है, हम ऐसा करेंगे न? बहुत सारा प्यार और धन्यवाद."