Amitabh Bachchan Birthday: शाहरुख से लेकर सुनील शेट्टी तक, इन फिल्मी सितारों ने अमिताभ बच्चन को ऐसे किया बर्थडे विश
Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर तमाम फिल्मी सितारे बर्थडे विश कर रहे हैं. इसमें शाहरुख खान से लेकर सुनील शेट्टी तक कई सुपरस्टार के नाम शामिल हैं.
SRK On Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 80वां जन्मदिन 11 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है. बिग बी के बर्थडे के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकार उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. ऐसे में भला हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) कैसे पीछे रह सकते थे. अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए शाहरुख और सुनील सहित इन फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किए हैं.
शाहरुख और सुनील ने बिग बी को किया बर्थडे विश
अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान ने मगंलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में किंग खान बिग बी के साथ नजर आ रहे हैं. शाहरुख इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ एक दूसरे को करते हैं प्यार हम गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा है कि- आप जैसे महान व्यक्ति से ये सीखने योग्य बात है कि एक सुपरस्टार, पिता और एक इंसान के तौर पर कभी भी पीछे न हटें, डटे रहें, सीखें और स्तर को और भी ऊंचा करें. आप हमेशा स्वस्थ रहें और हमारे पोते-पौतियों का मनोरंजन करते रहें. लव यू सर.
इसके अलावा सुनील शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर बिग बी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है कि- आप जहां खड़े हुए, हमारी लाइन वहीं से शुरू हुई है. आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, ऐसे ही मुस्कुराते रहिए, हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों के ऐसे ही प्रेरित करते रहें.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इन हस्तियों ने भी दीं अमिताभ बच्चन को शुभकामनाएं
शाहरुख खान और सुनील के शेट्टी के अलावा बॉलीवुड के मशहूर कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बर्थडे विश किया है. इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी बिग बी को जन्मदिन की ढे़र सारी शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि आने वाले समय में अमिताभ बच्चन फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram