जब एक स्टेज पर साथ नजर आए Shah Rukh Khan और Angelina Jolie, वायरल हुई ये थ्रोबैक तस्वीर
SRK-Angelina: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली की एक थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो रही है. जो आईफा अवॉर्ड्स के दौरान की बताई जा रही है.
![जब एक स्टेज पर साथ नजर आए Shah Rukh Khan और Angelina Jolie, वायरल हुई ये थ्रोबैक तस्वीर Shah Rukh Khan angelina jolie iifa pics goes viral on social media जब एक स्टेज पर साथ नजर आए Shah Rukh Khan और Angelina Jolie, वायरल हुई ये थ्रोबैक तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/19fdd429976f73b2c8f5742066e8f67e1673313400574453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan-Angelina Jolie IIFA: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. किंग खान अपने काम और नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. जिसकी बदौलत हर कोई उनसे जुड़ी हर खबर को जानने के लिए बेताब होता है. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक थ्रोबैक तस्वीर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में पठान स्टारर शाहरुख खान हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के साथ नजर आ रहे हैं.
एंजेलिना जोली के साथ शाहरुख की ये फोटो वायरल
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड कलाकारों में शाहरुख खान का क्रेज काफी बार देखा गया है. ये लाजिमी भी है क्योंकि किंग खान ने अपने कमाल के अभिनय से एक शानदार औरा सेट किया है. ऐसे में हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली के साथ शाहरुख की तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्विटर पर वायरल हो रही हैं इन फोटो में आप देख सकते हैं कि एंजेलिना जोली और शाहरुख खान के साथ आईफा के मंच पर मौजूद हैं.
दरअसल द क्विंट की रिपोर्ट की मानें तो एंजेलिना और शाहरुख की ये फोटो आईफा 2000 की दौरान है. जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के इन दो दिग्गजों ने एक साथ स्टेज शेयर किया था. पिंक कलर की ड्रेस में एंजेलिना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. जबकि ब्लैक सूट में शाहरुख हैंडसम दिख रहे हैं.
Shah Rukh and Angelina do a movie together challenge pic.twitter.com/MNicz819m0
— karate panda | fan account (@TheFluffyyGuy) May 18, 2021
Shah Rukh + Angelina 🔥 Do a wild romantic-action movie, pls. pic.twitter.com/vwap4yPccL
— SRK's Hotness 🔥 (@SRKHotness) February 14, 2022
Flashback to IIFA 2000 in London: Shah Rukh Khan & Angelina Jolie shared the stage as Co-presenter#18YearsOfClassicDevdas#ShahRukhKhan ❤ pic.twitter.com/eFFYlKmaqe
— Arzoo ❣️ #Pathan (@SHAH_MyLoveLife) July 11, 2020
get yourself someone who looks at you the way angelina looks at shahrukh pic.twitter.com/6g5j5739yB
— Harihar (@harihar_goswami) October 28, 2022
#TB from Iifa Awards : Angelina jolie . .. A moment with Shah Rukh Khan . pic.twitter.com/PbKfXMcVXh
— SRK Universe Nepal Fanclub (@SRKUniverseNP) May 31, 2018
फैंस को पसंद आई शाहरुख की ये फोटो
सोशल मीडिया पर एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ये थ्रोबैक तस्वीर लगातार सुर्खियां बटोर रही है. हर कोई शाहरुख और एंजेलिना की इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहा है. एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट कर लिखा है कि- काश हम शाहरुख और एंजेलिना को एक साथ फिल्म में देख सकते. दूसरे यूजर ने तो फिल्म की थीम बताते हुए लिखा है कि- एंजेलिना जोली और शाहरुख खान एक एक्शन और रोमांटिक फिल्म बना सकते हैं. इस तरह से तमाम लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)