उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगले साल 20 जनवरी को होने वाले इस अवॉर्ड समारोह को बेहतर बनाने की वो पूरी कोशिश करेंगे. इस मौके पर शाहरुख ने अपनी पुरानी यादें भी साझा कीं.
शाहरुख ने कहा, “जब मैंने फिल्मफेयर का अपना पहला अवॉर्ड जीता था, तो मुझे वाकई महसूस हो रहा था कि मेरे अम्मी अब्बू जन्नत से मुझे देख रहे हैं.”
शाहरुख ने बताया कि उन्हें हमेशा से अवॉर्ड्स पसंद हैं. आपको बता दें कि शाहरुख के साथ इस दौरान फिल्मफेयर के एडिटर जितेश पिल्लई भी मौजूद थे.