2019 लोक सभा चुनावों के लिए अभी तक काफी सारे सेलिब्रिटी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोटिंग की अपील कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है. शाहरुख खान ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से सभी से वोट करने की अपील ही है. कुछ ही देर पहले शाहरुख खान ने ट्वीट के जरिए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस खास वीडियो में किंग खान सभी को वोट करने के लिए जागरुक करते दिखाई दे रहे हैं.


'कामसूत्र 3डी' फेम अभिनेत्री सायरा खान का निधन, महज 48 साल थी उम्र


वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान लिखा, "पीएम साहब ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था. मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में... आप मत होना वोट करने में!!! वोटिंग सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं है बल्कि ये हमारी ताकत भी है. कृपा करके इसका इस्तेमाल करें." इसके साथ ही शाहरुख खान ने इस वीडियो के बानाने के लिए मेकर्स का शुक्रिया भी अदा किया है.


गर्लफ्रेंड पत्रलेखा की तस्वीर शेयर कर राजकुमार राव ने लिखी खास बात, यहां देखिए





शाहरुख के इस वीडियो की बात करें तो वो इसमें रैप करते दिखाई दे रहे हैं. शारुख इस वीडियों में सभी को उनका फर्ज समझाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि शाहरुख का कहना है कि ऐसी सरकार चुने जो खुद से ज्यादा इस देश को प्यार करती हो. शाहरुख से पहले अमितआभ बच्चन समेत कई बड़े सितारे ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील कर चुके हैं.


नागार्जुन की फिल्म 'मनमधुदु 2' में कैमियो में दिखाई देंगी उनकी बहू समांथा रुथ प्रभु





आपको बता दें कि 11 अप्रैल से देशभर में 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव शुरू हो चुके हैं. इस बीच चुनाव आयोग से लेकर हर गवर्नमेंट बॉडी अपने स्तर पर लोगों से वोटिंग की अपील कर रही है. भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने शाहरुख खान की दो फिल्मों के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए वोटिंग की अपील भी की है.





वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल नहीं मचाया था लेकिन सभी को किंग खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी दिलचस्पी है और सभी उनकी आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.