बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख-आर्यन की दहाड़ जारी, 'द लायन किंग' की कमाई 100 करोड़ के करीब
The Lion King Box Office: फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा और आर्यन खान ने सिंबा को आवाज़ दी है. दोनों सितारों की आवाज़ों को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' दूसरे हफ्ते भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ के दहलीज़ पर खड़ी है और रविवार को ये इस बड़े नंबर को भी हासिल कर लेगी. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शनिवार को साढ़े 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'द लायन किंग' ने आठवें दिन शुक्रवार को 5.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया और शनिवार को नौंवें दिन 11.56 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही फिल्म की कमाई अब 98.48 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि ये कमाई भारत में रिलीज़ हुई सभी भाषाओं की है.
#TheLionKing witnesses excellent growth on [second] Sat... Growth on [second] Sat [vis-à-vis second Fri]: 116.07%... Will cross ₹ ???? cr today [Day 10]... [Week 2] Fri 5.35 cr, Sat 11.56 cr. Total: ₹ 98.48 cr. India biz. All versions. HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2019
फिल्म के हिंदी वर्ज़न में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने मुख्य किरदारों मुफासा और सिंबा को अपनी आवाज़ दी है. इनके अलावा श्रेयस तलपड़े और असरानी जैसे अभिनेताओं ने भी फिल्म को अपनी आवाज़ से जीवंत बनाया है. बड़े सितारों के फिल्म से जुड़ने की वजह से फिल्म काफी चर्चा बटोर रही है. आर्यन ने फिल्म में सिंबा को आवाज़ दी है. उनकी आवाज़ को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है.
यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू: The Lion King (Hindi) Movie Review: आपका दिल जीतने आया 'सिंबा', आर्यन खान का शानदार डेब्यू
फिल्म को दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया पर शाहरुख खान भी बेहद खुश हैं. वो ट्वीट करके फैंस का शुक्रिया अदा कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपने साथी कलाकारों का भी शुक्रिया अदा किया था. इसके अलावा शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन की भी तारीफ की थी.