नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' दूसरे हफ्ते भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ के दहलीज़ पर खड़ी है और रविवार को ये इस बड़े नंबर को भी हासिल कर लेगी. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शनिवार को साढ़े 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'द लायन किंग' ने आठवें दिन शुक्रवार को 5.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया और शनिवार को नौंवें दिन 11.56 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही फिल्म की कमाई अब 98.48 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि ये कमाई भारत में रिलीज़ हुई सभी भाषाओं की है.






फिल्म के हिंदी वर्ज़न में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने मुख्य किरदारों मुफासा और सिंबा को अपनी आवाज़ दी है. इनके अलावा श्रेयस तलपड़े और असरानी जैसे अभिनेताओं ने भी फिल्म को अपनी आवाज़ से जीवंत बनाया है. बड़े सितारों के फिल्म से जुड़ने की वजह से फिल्म काफी चर्चा बटोर रही है. आर्यन ने फिल्म में सिंबा को आवाज़ दी है. उनकी आवाज़ को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है.


यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू: The Lion King (Hindi) Movie Review: आपका दिल जीतने आया 'सिंबा', आर्यन खान का शानदार डेब्यू  


फिल्म को दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया पर शाहरुख खान भी बेहद खुश हैं. वो ट्वीट करके फैंस का शुक्रिया अदा कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपने साथी कलाकारों का भी शुक्रिया अदा किया था. इसके अलावा शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन की भी तारीफ की थी.