नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' भारतीय दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में भी जमकर कमाई कर रही है. सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने इस फिल्म के मुख्य किरदारों मुफासा और सिंबा को अपनी आवाज़ें दी हैं. खास बात ये है कि इसी फिल्म से आर्यन खान ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है. अब बाप-बेटे की इस जोड़ी की आवाज़ का जादू इस कदर चला है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'द लायन किंग' की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 1.76 करोड़, शनिवार को 4.45 करोड़ और रविवार को 5.67 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 139.20 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.





'द लायन किंग' को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 81.57 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म की 45.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी और अब तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने 11.88 करोड़ रुपए का जबदरस्त कारोबार किया है. ये कमाई फिल्म के सभी वर्ज़न से हुई है.


फिल्म के हिंदी वर्ज़न में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने मुख्य किरदारों मुफासा और सिंबा को अपनी आवाज़ दी है. इनके अलावा श्रेयस तलपड़े और असरानी जैसे अभिनेताओं ने भी फिल्म को अपनी आवाज़ से जीवंत बनाया है. बड़े सितारों के फिल्म से जुड़ने की वजह से फिल्म काफी चर्चा बटोर रही है. आर्यन ने फिल्म में सिंबा को आवाज़ दी है. उनकी आवाज़ को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है.


यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू: The Lion King (Hindi) Movie Review: आपका दिल जीतने आया 'सिंबा', आर्यन खान का शानदार डेब्यू  


फिल्म को दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया पर शाहरुख खान भी बेहद खुश हैं. वो ट्वीट करके फैंस का शुक्रिया अदा कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपने साथी कलाकारों का भी शुक्रिया अदा किया था. इसके अलावा शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन की भी तारीफ की थी.