नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' ने भारत में पहले वीकेंड पर जोरदार कमाई की है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही करीब 55 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. खास बात ये है कि 'द लायन किंग' भारत में साल 2019 में पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली हॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने पहले वीकेंड पर 158.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.


इस फिल्म के मुख्य किरदारों मुफासा और सिंबा को हिंदी वर्ज़न में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज़ दी है. आर्यन ने फिल्म में सिंबा को आवाज़ दी है. उनकी आवाज़ को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'द लायन किंग' ने पहले दिन शुक्रवार को 11.06 करोड़ रुपए का कारोबार किया. दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई में बड़ा उछाल आया और आंकड़ा 19.15 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा. अब तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है और रविवार को फिल्म ने और भी अच्छा बिज़नेस किया है. फिल्म की कमाई 24.54 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में ही 54.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.






फिल्म को दर्शकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से शाहरुख खान भी बेहद खुश हैं. शाहरुख ने ट्वीट करके अपने साथी कलाकारों का शुक्रिया अदा किया. शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन की भी तारीफ की.






यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू: The Lion King (Hindi) Movie Review: आपका दिल जीतने आया 'सिंबा', आर्यन खान का शानदार डेब्यू  


आपको बता दें कि फिल्म 'जी़रो' के बाद से शाहरुख खान बड़े परदे से दूर हैं. अब उनकी ये फिल्म आई है,जिसमें वो तो नज़र नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी दमदार आवाज़ फिल्म में जान डाल रही है. फैंस शाहरुख को इस रोल में देखकर भी काफी खुश हैं.