AskSRK: Twitter यूज़र ने शाहरुख खान से पूछा- PM Cares Fund में कितना डोनेट किया? मिला ये जवाब
#AskSRK सेशन के दौरान एक ट्विटर यूज़र ने शाहरुख खान से पीएम केयर्स फंड में दिए उनके दान के बारे में सवाल कर लिया. जिसका जवाब उन्होंने खास अंदाज़ में दिया.
![AskSRK: Twitter यूज़र ने शाहरुख खान से पूछा- PM Cares Fund में कितना डोनेट किया? मिला ये जवाब Shah rukh khan ask about how much money he donate in PM Cares Fund AskSRK: Twitter यूज़र ने शाहरुख खान से पूछा- PM Cares Fund में कितना डोनेट किया? मिला ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/22125358/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने आज ट्विटर पर #AskSRK सेशन के दौरान अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान हज़ारों फैंस ने उनके हैशटैग के साथ ट्विटर पर सवालों की झड़ी लगा दी. हालांकि शाहरुख ने कुछ चुनिंदा सवालों के ही जवाब दिए.
इस सेशन के दौरान अनुपम जायसवाल नाम के एक यूज़र ने शाहरुख से पीएम केयर्स फंड में दिए उनके दान के बारे में सवाल कर लिया. यूज़र ने पूछा, "शाहरुख सर सही सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?"
इस सवाल का जवाब शाहरुख खान ने भी बड़े मज़ेदार अंदाज़ में दिया. किंग खान ने अनुपम को रिप्लाई करते हुए लिखा, "सच में, खजांची है क्या?" किंग खान के इस मज़ेदार जवाब को भी खूब पसंद किया जा रहा है. चंद घंटों में इस जवाब को 1800 बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है, जबकि करीब 10 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं.
इसी दौरान किंग खान से एक और सवाल हुआ. महाप्रसाद नंदा नामक ट्विटर यूज़र ने शाहरुख से पूछा कि उन फैंस के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगे जो आपकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. इस सवाल पर शाहरुख ने कहा, "सब्र का फल अच्छा ही होता है, ज्यादातर."
आपको बता दें कि आज इस चैट सेशन के दौरान शाहरुख से फैन ने सलमान खान के नए रिलीज़ हुए गाने करोना प्यार को लेकर भी सवाल किया. यूज़र ने पूछा कि क्या आपने सलमान का आज रिलीज़ हुआ गाना 'प्यार करोना' सुना है?
फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, "भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है." गौरतलब है कि शाहरुख अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए ही जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: जानें, आखिर क्यों आमिर खान और शाहिद कपूर कोरोना को मात दे चुके लोगों से ब्लड डोनेट करने की कर रहे हैं अपील
Lockdown: गरीबों की मदद के लिए आगे आए प्रकाश राज, बोले- लोन लेकर भी करूंगा हेल्प
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)