ASK SRK: यूजर ने शाहरुख की ‘डंकी’ को लेकर कह दी ऐसी बात, भड़के किंग खान ने दे दी दवाई लेने की सलाह
Shah Rukh Khan ने 'डंकी' की रिलीज से पहले एक बार फिर अपने फैंस को ट्रीट देते हुए ASK SRK सेशन रखा. जिसमें एक यूजर ने एक्टर की फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उन्होंने उसे दवा लेनी की सलाह दे दी.
![ASK SRK: यूजर ने शाहरुख की ‘डंकी’ को लेकर कह दी ऐसी बात, भड़के किंग खान ने दे दी दवाई लेने की सलाह Shah Rukh Khan ASK SRK session user asked question about Dunki actor gave him advised to take medicine ASK SRK: यूजर ने शाहरुख की ‘डंकी’ को लेकर कह दी ऐसी बात, भड़के किंग खान ने दे दी दवाई लेने की सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/cbcb91d9d4f284af810c7648ae12dccd1701866127577276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ASK SRK: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. इसी बीच एक्टर ने एक बार अपने चाहने वालों के लिए आस्क एसआरके (ASK SRK) सेशन रखा. जिसमें एक यूजर ने किंग खान से ‘डंकी’ को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया कि शाहरुख ने भड़कते हुए उन्हें दवा लेनी की सलाह दे डाली. जानिए पूरा मामला......
शाहरुख ने फैंस के लिए रखा ASK SRK सेशन
शाहरुख खान ने बुधवार के दिन फैंस के लिए एक बार फिर अपने एक्स अकाउंट पर ASK SRK सेशन रखा. जिसमें उनके फैंस ने एक्टर से कई तरह के सवाल किए. इसी बीच एक यूजर ने शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर बहुत ही अटपटी बात कह दी. जिसे सुनकर किंग खान काफी ज्यादा नाराज हो गए और उन्हें दवा लेने की सलाह दे डाली.
Normally I don’t answer amazingly intelligent people like you. But in your case I am making an exception because I feel you need to be treated for constipation. Will tell my PR team to send you some golden medicines…hope u recover soon. https://t.co/FmKfCZxmyp
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 6, 2023
शाहरुख की फिल्मों को यूजर ने कहा कूड़ा
दरअसल यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि, आपकी पीआर टीम की वजह से आपकी पिछली दो बेकार फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गईं.. क्या आपको अब भी अपनी पीआर और मार्केटिंग टीम पर भरोसा है कि ‘डंकी’ भी हिट होगी और बॉलीवुड की एक और बेकार गोल्डन फिल्म बनेगी.” यूजर के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि, “यूं तो मैं आप जैसे लोगों को जवाब देता नहीं हूं लेकिन आपसे ये कहूंगा कि, आप शायद कब्ज की समस्या से पीड़ित है, इसलिए मैं अपनी पीआर टीम से कहूंगा कि वो आपको बढ़िया दवा भेज.. आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे”
Now need to go for some marketing packages of Dunki. See you on the 21st of December all over the world. Love u and thank u for your time. #DunkiTrailer
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 6, 2023
वहीं इसके बाद एक्टर ने एक और ट्वीट किया और उसमें लिखा कि, 'अब डंकी के कुछ मार्केटिंग पैकेज की जरूरत है.. 21 दिसंबर को पूरी दुनिया में आपसे मुलाकात होगी.. आपसे प्यार करता हूं और आपके समय के लिए धन्यवाद.. #डंकीट्रेलर..' बताते चलें कि 'डंकी' में एक्टर के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें -
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)