Shah Rukh Khan ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सीओओ के घर में अपने हाथों से लगाई नेमप्लेट, गृहप्रवेश में दिखा सादगीभरा अंदाज
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सीओओ गौरव वर्मा के नए घर में गए. जहां उनके सिंपल अंदाज को देखकर फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया.
![Shah Rukh Khan ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सीओओ के घर में अपने हाथों से लगाई नेमप्लेट, गृहप्रवेश में दिखा सादगीभरा अंदाज Shah Rukh Khan attends Red Chillies COO Gaurav Verma housewarming ceremony Fans Reacted Shah Rukh Khan ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सीओओ के घर में अपने हाथों से लगाई नेमप्लेट, गृहप्रवेश में दिखा सादगीभरा अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/6672824b5656a30fb9216a4581e76cd61704194143518618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Red Chillies COO Gaurav Verma: डंकी स्टार शाहरुख खान ने हाल ही में मुंबई में रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सीओओ गौरव वर्मा के गृहप्रवेश के फंक्शन को अटेंड किया. अपने नए घर के प्रवेश द्वार पर गौरव और उनकी पत्नी की नेमप्लेट लगाते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. फैंस ने किंग खान के सिंपल अंदाज को देखकर उनकी खूब तारीफ की.
गौरव वर्मा के गृहप्रवेश में पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख अपने नए घर में प्रवेश करने से पहले गौरव की पत्नी करुणा को नेमप्लेट लगाने के लिए हाथ देते नजर आ रहे हैं. किंग खान ने कपल और उनकी दो बेटियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
बता दें कि गौरव वर्मा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीओओ हैं, गौरव एक दशक से अधिक समय से फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े हुए हैं. SRK के प्रोडक्शन हाउस में अपने समय के दौरान, उन्होंने SRK की 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है. उन्होंने 'डार्लिंग्स' और वेब-सीरीज़ 'लव हॉस्टल' जैसे प्रोडक्शन के लिए काम किया है.
कुछ महीने पहले शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने सोशल मीडिया पर शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की तस्वीरें शेयर की थीं और एक नोट शेयर किया था कि कैसे गौरी ने अपने नए घर को सजाया और स्टार जोड़ी उनके गृहप्रवेश के लिए मौजूद थी.
अपने पोस्ट में, उन्होंने शाहरुख और गौरी को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा था, 'अपने नए घर में कदम रख रही हूं…गर्मजोशी और खुशी पैदा करने के लिए नए सपनों के लिए और इस नई यात्रा को शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि किसी और ने नहीं बल्कि मेरे परिवार गौरी खान ने डिजाइन किया है. उन्होंने मेरे घर को एक घर में बदल दिया.
यह भी पढ़ें: शूरा खान से शादी के बाद Arbaaz Khan ने एक्स बीवी मलाइका को किया अनफॉलो? जानें क्या है सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)