Shah Rukh Khan Avoiding Media Reason: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान पिछले 3 साल से मीडिया को इग्नोर करते दिख रहे हैं. वे ना तो कोई इंटरव्यू देते हैं और ना कैमरे को पोज देते हैं. अब पैपराजी ने इसकी वजह बताई है जिसके मुताबिक किंग खान के मीडिया को नजरअंदाज करने का कारण उनका बेटा आर्यन खान है.


हिंदी रश से बात करते हुए पैपराजी वरिंदर चावला ने कहा- 'जब पठान 2023 में रिलीज हुई थी तब मेरी टीम ने शाहरुख खान को कैप्चर कर लिया और वीडियो मेरे पास भेजा. लेकिन मुझे ये पसंद नहीं आया क्योंकि ऐसा लग रहा था जैसे हम उसकी प्राइवेसी पर हमला कर रहे थे और शाहरुख नाराज लग रहे थे.'


'उनकी प्राइवेसी में दखल देने के लिए...'
वरिंदर चावला ने आगे कहा- 'मैंने उनके पीआर को फोन किया और बताया कि मैं मेरी टीम के रिकॉर्ड किए गए वीडियो का इस्तेमाल नहीं करूंगा. उनकी प्राइवेसी में दखल देने के लिए अपनी टीम की ओर से उनसे माफी मांगी. मेरी कॉल के तुरंत बाद मुझे तुरंत शाहरुख के मैनेजर का फोन आया, जिन्होंने पहले मुझे थैंक्यू कहा और फिर मुझे बताया कि शाहरुख मुझसे बात करना चाहते हैं.'


शाहरुख ने की पैपराजी से बात
पैपराजी ने आगे कहा कि वे मैनेजर की बात सुनकर सदमे में आ गए थे. उन्होंने कहा- 'उनकी एक झलक पाने के लिए उनकी कार के पीछे दौड़ने से लेकर उनका फोन आने तक, यह बहुत अनरियल लग रहा था. हमने पांच मिनट से ज्यादा देर तक बात की और उनसे बात करने के बाद मुझे उनके बच्चों और बेटे आर्यन खान के लिए उनके प्यार का एहसास हुआ.' 


मीडिया से नाराज हैं किंग खान
वरिंदर ने फिर कहा- 'मेरे भी बच्चे हैं, अगर लोग मेरे बच्चों के बारे में बुरी और नेगेटिव बातें करते तो मुझे भी दुख होता. वो तब बहुत दुखी और परेशान थे. हमें इसकी कोई परवाह नहीं थी. हम बस शिकायत करते रहे कि शाहरुख हमें तस्वीरें नहीं देते और हमेशा अपना चेहरा छिपाते हैं. मीडिया ने उनके बेटे के साथ जो किया, उससे वह नाराज हैं.'


क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे आर्यन
बता दें कि शाहरख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद आर्यन 22 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहे और बाद में उन्हें रिहा कर दिया. 


ये भी पढ़ें: 'दोस्ताना 2' को लेकर करण जौहर संग हुई तकरार पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'तब भी चुप था और अब भी खामोश हूं'