मुंबई: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का इस साल सबसे ज्यादा इंतज़ार हो रहा था. रिलीज़ से पहले हुए फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन का असर इसकी पहली दिन की कमाई में देखने को मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तबाह कर डाला. पहले दिन 52 करोड़ रुपए का कारोबार किया. लेकिन इन सब के बावजूद फिल्म दूसरे दिन ही धड़ाम से गिर गई. निगेटिव रिव्यू और दर्शकों की खराब प्रतिक्रियाएं फिल्म को ले डूबी. फिल्म को लोगों ने डिजास्टर करार दे दिया.
हर तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रही इस फिल्म के समर्थन में अब शाहरुख खान सामने आए हैं. उन्होंने द टेलेग्राफ से बात करते हुए आमिर खान की इस फिल्म का बचाव किया है. शाहरुख ने कहा, “मैं कुछ कहना चाहता हूं. ये थोड़ा निजी है और पता नहीं ये कहना सही होगा भी या नहीं. इससे मुझे दुख हुआ है इसी लिये मैं शेयर करना चाहता हूं. अगर ये मेरे साथ हुआ होता तो मैं इतना दुखी नहीं होता. लेकिन इस वक्त मैं दुखी हूं. यहां कुछ लोग हैं जिन्होंने सालों तक सिनेमा में बेहतरीन काम किया है. एक फिल्म अच्छी और बुरी हो सकती है. हममें से कोई ये दावा नहीं कर सकता कि मैंने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है. मिस्टर बच्चन और आमिर उन लोगों में से रहे हैं, जिन्होंने सिनेमा की बेहतरी के लिए लगातार अपना योगदान दिया है.”
शाहरुख ने आगे कहा, “पिछले 10 सालों में हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ा योगदान आमिर की तरफ से रहा है और अमित जी इससे भी ज्यादा सालों से अपना योगदान दे रहे हैं. अब अगर उनकी फिल्म (ठग्स ऑफ हिंदोस्तान) आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है तो क्या उन्होंने जो सिनेमा के लिए किया है उसे उनसे छीना जा सकता है? मुझे लगता है कि कुछ लोग ज्यादा ही कठोर हो गए हैं. इससे बहुत दुख पहुंचा है. इसका मतलब ये नहीं है कि उनका जज़्बा खत्म हो गया. वो सभी ऐसे शानदार कलाकार हैं जो दमदार वापसी करेंगे.”
यहां देखें दीपिका-रणवीर के शादी की वीडियो...